नई दिल्ली: भारतीय नौसेना को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत ने दुनिया के किसी देश पर कभी भी आक्रमण नहीं किया, न ही ताकत के बल पर किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया है. लेकिन जो भारत पर बुरी नजर डालेगा उसको हमारी सेनाएं मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है.
उन्होंने भारतीय नौसेना पर विश्वास जताते हुए कहा कि हमारा समुद्री क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है और नौसेना की भी कोशिश है कि 26/11 जैसी घटना दोबारा न हो. इसके लिए वह व्यापक कदम उठा रही है.
उन्होंने कहा कि आज नौसेना की ताकत पहले के मुकाबले में बहुत अधिक बढ़ गई है.
पढ़ें- रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 3,300 करोड़ रुपये से अधिक के अधिग्रहण को दी मंजूरी
रक्षा मंत्री ने नौसेना को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारी नौसेना भारत में बने उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग कर रही है.