नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री बताया कि देहरादून में देश का पहला ड्रोन एप्लीकेशन रिसर्च सेंटर तैयार होगा. यह रिसर्च सेंटर नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) की मदद से तैयार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि इस बारे में उनकी केंद्रीय मंत्री से भी मुलाकात हुई. केंद्रीय मत्री ने उन्हें इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. प्रोजेक्ट पर विचार विमर्श के बाद भारत सरकार से मंजूरी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में करीब 250 गांव अभी ऐसे हैं जिनकी रोड कनेक्टिविटी बेहतर नहीं है. इस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जल्द ही कार्य पूर्ण किए जाने पर सहमति जताई.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से हुई मुलाकात के बारे में त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ मेले में शौचालय बनाने की मांग की है, जिस पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने अपना पूर्ण आश्वासन दिया और उन्हें इस पर रिपोर्ट तैयार करके भेजने के लिए कहा.
वहीं, 8 जनवरी को अनंतनाग फॉरवर्ड पोस्ट पर गश्त के दौरान बर्फ पर फिसलकर लापता हुए देहरादून निवासी 11वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान राजेंद्र नेगी को लेकर सीएम ने आर्मी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की. दोनों ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा है जवान को लगातार ढूंढने का काम चल रहा है.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार: लेटलतीफी पर कांग्रेस का निशाना, अंदरूनी कलह को बताया वजह
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को फांसी देने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि न्यायालय का यह फैसला ऐतिहासिक है,, ऐसे कुकर्म करने वाले लोगों के लिए यही सजा होनी चाहिए.