नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 96,551 नए मामले सामने आए और 1,209 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 45,62,414 हो गई है, जिसमें 9,43,480 सक्रिय मामले हैं.
कुल संक्रमितों में से 35,42,664 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 76,271 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 10 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,40,97,975 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,63,542 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.