नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले दो दिनों में 10 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए गए हैं.
मंत्रालय ने कहा कि पहले और दूसरे दिन पांच लाख से अधिक टेस्ट किए गए.
26 जुलाई को पूरे भारत में 5,15,000 नमूनों का परीक्षण किया गया था, 27 जुलाई को यह संख्या बढ़कर 5,28,000 हो गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नए अत्याधुनिक कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशालाओं का उद्घाटन भी किया.
नोएडा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च में, मुंबई में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव में और कोलकाता में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज में कोरोना परीक्षण की व्यवस्था की गई है.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14,83,157 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 9,52,742 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. देश में अब भी 4,96,988 लोगों का इलाज चल रहा है.