ETV Bharat / bharat

गांधी जयंती के मौके पर खुले में शौच मुक्त भारत का होगा ऐलान, कांग्रेस करेगी पदयात्राएं - shah in Gandhi Sankalp Yatra

2 अक्टूबर का दिन न सिर्फ भारत के लिए बल्कि विश्व के इतिहास में एक खास महत्व रखता है. महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर आज पीएम मोदी साबरमती आश्रम जाएंगे साथ ही शाह भाजपा की राष्ट्रव्यापी गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. वहीं कांग्रेस आज पूरे देश में रघुपति राघव राजा राम की धुन पर पदयात्रा निकालेगी. पढे़ं पूरा विवरण...

गांधी जयंती के मौके पर देश में होंगे कई कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साबरमती आश्रम जाएंगे और बाद में देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करेंगे.
भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी है. गांधी जी की 150वीं जयंती पर सालभर होने वाले कार्यक्रमों के हिस्सा के तौर पर बुधवार को यहां और गुजरात के अन्य हिस्सों में कई समारोह आयोजित किए जाएंगे.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब छह बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वहां पार्टी की नगर इकाई द्वारा आयोजित समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.

पढ़ें: ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

उसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए साबरमती आश्रम जाएंगे. वहां से वह साबरमती रिवरफ्रंट जाएंगे जहां वह 20,000 से अधिक ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे.

इस समारोह के लिए गांधीवादी संस्थानों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों, छात्रों, शिक्षाविदों और ग्राम-स्तरीय स्वच्छता कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी नगर के जीएमडीसी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नवरात्रि समारोह में भी शामिल होंगे वह कुछ समय गरबा मैदान में बिताएंगे और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

साबरमती रिवरफ्रंट पर दो अक्टूबर के समारोह में भाग लेने के लिए गुजरात आने वाले लोगों को दांडी स्थित स्मारक के अलावा महात्मा गांधी से जुड़े विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाएगा. नवसारी के जिला प्रशासन ने दांडी समुद्र तट पर बड़ा सफाई अभियान का आयोजन किया है. नवसारी जिले में स्थित दांडी में ही गांधी ने नमक कानून तोड़ा था.
अहमदाबाद के साबरमती में स्थित गांधी आश्रम में दिन की शुरुआत सुबह करीब 8.30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना से होगी.

राज्य भर के प्राथमिक स्कूलों के करीब 900 छात्र साबरमती आश्रम में एकत्र होंगे और उनमें से कुछ अहिंसा के संबंध में गांधी के उपदेशों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सुबह महात्मा गांधी के जन्म स्थान पोरबंदर में रहेंगे और 44 करोड़ रुपये की लागत से अस्मावती नदी पर निर्मित रिवरफ्रंट का लोकार्पण करेंगे.

वह महात्मा गांधी के पैतृक घर कीर्ति मंदिर में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भी शामिल होंगे जहां दो अक्टूबर, 1869 को महात्मा गांधी का जन्म हुआ था.

गांधी जयंती पर पूरे देश में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस आज पूरे देश में रघुपति राघव राजा राम की धुन पर पदयात्रा निकालेगी.

दिल्ली में शामिल होंगे राहुल
दिल्ली में निकलने वाली इस यात्रा में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से राजघाट तक यात्रा निकाली जाएगी जिसमें राहुल शामिल होंगे. इस यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गांधीवाद और गांधी के विचारों वाले भारत के लिए काम करने की शपथ दिलाएंगी.

इस यात्रा के पूरा होने के बाद कांग्रेस के नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देंगे.

पढ़ें: 'जय जवान जय किसान' का नारा देने वाले शास्त्री की 115वीं जयंती पर देश कर रहा नमन

देश के दूसरे हिस्सों में भी कांग्रेस पदयात्राएं निकालेगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पदयात्रा में शामिल होंगी. वेणुगोपाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 50 वर्षों से भी ज्यादा समय बाद कुछ राजनीतिक दलों को गांधी के दर्शन और शिक्षा का अहसास हो रहा है, जो उनकी तरफ से एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन सवाल यह है कि उनका यह रुख कितना वास्तविक है.

उन्होंने सरकार पर चुनाव आयोग सहित सरकारी संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी की विचारधारा के साथ सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी.

शाह भाजपा की राष्ट्रव्यापी गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज भाजपा की राष्ट्रव्यापी गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. चार महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत देश के विभिन्न हिस्सों से होगी जिसमें केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा सांसद, विधायक हिस्सा लेंगे. पार्टी के अनुसार, शाह इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शालीमार बाग में यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

इसका मकसद महात्मा गांधी के स्वच्छता, सादगी, खादी के उपयोग, अहिंसा जैसे विचारों को आगे बढ़ाना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही इसे यादगार रूप से मनाने को कह चुके हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल राजधानी में अलग अलग क्षेत्रों में संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भुवनेश्वर में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.पार्टी इससे पहले अपने सांसदों, विधायकों, पार्षदों सहित सभी जन प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने को कह चुकी है.

नई दिल्ली : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साबरमती आश्रम जाएंगे और बाद में देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करेंगे.
भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी है. गांधी जी की 150वीं जयंती पर सालभर होने वाले कार्यक्रमों के हिस्सा के तौर पर बुधवार को यहां और गुजरात के अन्य हिस्सों में कई समारोह आयोजित किए जाएंगे.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब छह बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वहां पार्टी की नगर इकाई द्वारा आयोजित समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.

पढ़ें: ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

उसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए साबरमती आश्रम जाएंगे. वहां से वह साबरमती रिवरफ्रंट जाएंगे जहां वह 20,000 से अधिक ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे.

इस समारोह के लिए गांधीवादी संस्थानों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों, छात्रों, शिक्षाविदों और ग्राम-स्तरीय स्वच्छता कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी नगर के जीएमडीसी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नवरात्रि समारोह में भी शामिल होंगे वह कुछ समय गरबा मैदान में बिताएंगे और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

साबरमती रिवरफ्रंट पर दो अक्टूबर के समारोह में भाग लेने के लिए गुजरात आने वाले लोगों को दांडी स्थित स्मारक के अलावा महात्मा गांधी से जुड़े विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाएगा. नवसारी के जिला प्रशासन ने दांडी समुद्र तट पर बड़ा सफाई अभियान का आयोजन किया है. नवसारी जिले में स्थित दांडी में ही गांधी ने नमक कानून तोड़ा था.
अहमदाबाद के साबरमती में स्थित गांधी आश्रम में दिन की शुरुआत सुबह करीब 8.30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना से होगी.

राज्य भर के प्राथमिक स्कूलों के करीब 900 छात्र साबरमती आश्रम में एकत्र होंगे और उनमें से कुछ अहिंसा के संबंध में गांधी के उपदेशों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सुबह महात्मा गांधी के जन्म स्थान पोरबंदर में रहेंगे और 44 करोड़ रुपये की लागत से अस्मावती नदी पर निर्मित रिवरफ्रंट का लोकार्पण करेंगे.

वह महात्मा गांधी के पैतृक घर कीर्ति मंदिर में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भी शामिल होंगे जहां दो अक्टूबर, 1869 को महात्मा गांधी का जन्म हुआ था.

गांधी जयंती पर पूरे देश में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस आज पूरे देश में रघुपति राघव राजा राम की धुन पर पदयात्रा निकालेगी.

दिल्ली में शामिल होंगे राहुल
दिल्ली में निकलने वाली इस यात्रा में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से राजघाट तक यात्रा निकाली जाएगी जिसमें राहुल शामिल होंगे. इस यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गांधीवाद और गांधी के विचारों वाले भारत के लिए काम करने की शपथ दिलाएंगी.

इस यात्रा के पूरा होने के बाद कांग्रेस के नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देंगे.

पढ़ें: 'जय जवान जय किसान' का नारा देने वाले शास्त्री की 115वीं जयंती पर देश कर रहा नमन

देश के दूसरे हिस्सों में भी कांग्रेस पदयात्राएं निकालेगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पदयात्रा में शामिल होंगी. वेणुगोपाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 50 वर्षों से भी ज्यादा समय बाद कुछ राजनीतिक दलों को गांधी के दर्शन और शिक्षा का अहसास हो रहा है, जो उनकी तरफ से एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन सवाल यह है कि उनका यह रुख कितना वास्तविक है.

उन्होंने सरकार पर चुनाव आयोग सहित सरकारी संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी की विचारधारा के साथ सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी.

शाह भाजपा की राष्ट्रव्यापी गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज भाजपा की राष्ट्रव्यापी गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. चार महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत देश के विभिन्न हिस्सों से होगी जिसमें केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा सांसद, विधायक हिस्सा लेंगे. पार्टी के अनुसार, शाह इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शालीमार बाग में यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

इसका मकसद महात्मा गांधी के स्वच्छता, सादगी, खादी के उपयोग, अहिंसा जैसे विचारों को आगे बढ़ाना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही इसे यादगार रूप से मनाने को कह चुके हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल राजधानी में अलग अलग क्षेत्रों में संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भुवनेश्वर में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.पार्टी इससे पहले अपने सांसदों, विधायकों, पार्षदों सहित सभी जन प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने को कह चुकी है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.