ETV Bharat / bharat

INDvsPAK : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, 89 रनों से दी मात

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते विजय शंकर और विराट कोहली
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 11:59 PM IST

2019-06-16 23:48:07

दोबारा खेल शुरू होने पर पाक को 40 ओवर में 302 रन का लक्ष्य

बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के अंतिम पांच ओवरों में 136 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया. इस तरह मैच जीतने के लिए संशोधित लक्ष्य 40 ओवर में 302 रन का हुआ.

ये फैसला डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर लिया गया.

2019-06-16 23:44:58

खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवर में 166 रन बनाए

india pak at manchester
खेल रूकने के समय पाक का स्कोर

2019-06-16 22:38:44

पाकिस्तान के कप्तान 12 रन बनाकर आउट हुए, विजय शंकर ने भेजा पवैलियन

india pak at manchester
विजय शंकर ने किया कप्तान का शिकार

2019-06-16 22:04:11

पाक को पांड्या का पंच, लगातार दो विकेट झटके

india pak at manchester
पहली ही गेंद पर आउट हुए शोएब मलिक

2019-06-16 22:02:08

पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, मोहम्मद हाफिज को हार्दिक पांड्या ने आउट किया

india pak at manchester
हार्दिक पांड्या ने पाक को दिया झटका

2019-06-16 22:00:02

कुलदीप की फिरकी में फंसे पाक बल्लेबाज, पारी लड़खड़ाई

india pak at manchester
कुलदीप यादव ने ही फखर जमान भी आउट किया

2019-06-16 21:58:52

19.1 ओवर के बाद पाकिस्तान को झटका, कुलदीप ने दिलाई सफलता

india pak at manchester
कुलदीप यादव ने बाबर आजम को चलता किया

2019-06-16 21:13:32

शुरुआती झटके के बाद संभला पाकिस्तान, 15 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 64 रन

india pak at manchester
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर

2019-06-16 21:07:27

पांचवें ओवर में 13 रन के स्कोर पर इमाम-उल-हक हुए आउट

india pak at manchester
पाक के बल्लेबाज इमाम-उल-हक हुए आउट

2019-06-16 21:04:49

पहला विश्वकप खेल रहे विजय शंकर ने पाक को दिया करारा झटका

india pak at manchester
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते विजय शंकर व अन्य

2019-06-16 20:04:41

PAK के सामने 337 रनों का लक्ष्य

india pak at manchester
भारत की पारी में रोहित और कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन

मैनचेस्टर: विश्व कप मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने लाजवाब शतकीय पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने भी चतुराई भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट पर 336 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया है. इसे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना शत प्रतिशत रिकार्ड बरकरार रखने के लिये भारत की मजबूत नींव माना जा रहा है. भारत का पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में रिकार्ड 6-0 है. 

रोहित और केएल राहुल ने भारत को लाजवाब शुरुआत दिलायी. दोनों ने पहले विकेट के लिये 136 रन जोड़े. रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाये जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रन का योगदान दिया. 
विराट कोहली ने 65 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 77 रन की कप्तानी पारी खेली. उन्होंने रोहित के साथ 98 और हार्दिक पंड्या (19 गेंदों पर 26) के साथ 51 रन की साझेदारियां की. 
भारतीय पारी के आखिरी क्षणों में बारिश ने भी खलल डाला. भारत ने जब 46.4 ओवर में चार विकेट पर 305 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था. आखिरी पांच ओवरों में भारत 38 रन ही जोड़ पाया. 
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने सतर्क शुरुआत की. मोहम्मद आमिर का पहला ओवर राहुल ने मेडन खेला लेकिन रोहित ने अपने स्क्वायर कट, स्क्वायर ड्राइव, पुल, फ्लिक, स्वीप शॉट का जबर्दस्त नमूना पेश किया. 
रोहित ने दूसरे छोर से गेंदबाजी का आगाज करने वाले हसन अली की गेंद पर कवर प्वांइट पर चौका और डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया. हालांकि, इस बीच वह एक बार रन आउट होने से भी बचे. 
भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 53 रन था जिसमें मुख्य योगदान रोहित का ही रहा. वे लेग स्पिनर शादाब खान पर छक्का और चौका लगाकर 50 रन पर पहुंचे. 
पाकिस्तान के कप्तान दबाव में भी दिखे. उन्होंने 12वें ओवर तक पांच गेंदबाज आजमाए. हालांकि, भारत ने 23.4 ओवर तक पाक को विकेट से वंचित रखा.
रोहित और राहुल ने 18वें ओवर में स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. यह विश्व कप में भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिये पहली शतकीय साझेदारी है. 
इस भागीदारी में राहुल का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने न सिर्फ दूसरे छोर से रोहित का अच्छा साथ दिया बल्कि अपने पुल शॉट से पाकिस्तान की शार्ट पिच गेंदें करने की रणनीति भी नाकाम की. 
राहुल ने शोएब मलिक की गेंद को डीप मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजकर अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने मोहम्मद हफीज पर लांग ऑफ पर दर्शनीय छक्का लगाया.
हालांकि, 24वें ओवर में वहाब रियाज की गेंद पर राहुल अपने शॉट पर नियंत्रण नहीं रख सके, और कवर पर कैच दे बैठे. राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये. 
राहुल के जाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ चार साल पहले शतक जड़ने वाले कोहली क्रीज पर आए. उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करके रोहित को पर्याप्त मौके दिये. रोहित ने केवल 85 गेंदों पर अपना 24वां वनडे शतक पूरा किया. यह पारी का 30वां ओवर था. 
रोहित के फॉर्म को देखते हुए दर्शक दोहरे शतक की आस लगाने लगे थे. हालांकि, रोहित ने अति आत्मविश्वास में अपना विकेट गंवाया. वह हसन अली की गेंद स्कूप करके शार्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठे. 
कोहली ने विकेटों के बीच दौड़ का भी जबर्दस्त नमूना पेश किया. उन्होंने 51 गेंदों पर अपना 51वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने हसन अली की गेंदों पर दो चौके लगाये. इसी दौरान पहले चौके से कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11000 रन भी पूरे किये. वह इस मुकाम पर वह 222वीं पारी में पहुंचे जो एक विश्व रिकार्ड है. 
परिस्थिति को देखते हुए हार्दिक पंड्या (19 गेंदों पर 26) फिर से चौथे नंबर पर उतरे. हसन अली ने उन्हें छकाने के लिये धीमी गेंद की, लेकिन भारतीय आलराउंडर ने उसे विकेटकीपर के ऊपर से छक्के के लिये भेज दिया.
हालांकि, पांड्या आमिर की गेंद को लंबा नहीं खेल पाये और सीमा रेखा पर कैच कर लिये गये. आमिर ने अगले ओवर में महेंद्र सिंह धोनी (एक) को भी विकेट के पीछे कैच कराकर भारत की डेथ ओवरों की रणनीति गड़बड़ा दी. 
बारिश के खलल के बाद खेल शुरू होने पर आमिर ने कोहली के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया. कोहली ने शार्ट पिच गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया, हालांकि रीप्ले से साफ हो गया था कि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी. विजय शंकर 15 और केदार जाधव नौ रन बनाकर नाबाद रहे.

2019-06-16 23:48:07

दोबारा खेल शुरू होने पर पाक को 40 ओवर में 302 रन का लक्ष्य

बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के अंतिम पांच ओवरों में 136 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया. इस तरह मैच जीतने के लिए संशोधित लक्ष्य 40 ओवर में 302 रन का हुआ.

ये फैसला डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर लिया गया.

2019-06-16 23:44:58

खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवर में 166 रन बनाए

india pak at manchester
खेल रूकने के समय पाक का स्कोर

2019-06-16 22:38:44

पाकिस्तान के कप्तान 12 रन बनाकर आउट हुए, विजय शंकर ने भेजा पवैलियन

india pak at manchester
विजय शंकर ने किया कप्तान का शिकार

2019-06-16 22:04:11

पाक को पांड्या का पंच, लगातार दो विकेट झटके

india pak at manchester
पहली ही गेंद पर आउट हुए शोएब मलिक

2019-06-16 22:02:08

पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, मोहम्मद हाफिज को हार्दिक पांड्या ने आउट किया

india pak at manchester
हार्दिक पांड्या ने पाक को दिया झटका

2019-06-16 22:00:02

कुलदीप की फिरकी में फंसे पाक बल्लेबाज, पारी लड़खड़ाई

india pak at manchester
कुलदीप यादव ने ही फखर जमान भी आउट किया

2019-06-16 21:58:52

19.1 ओवर के बाद पाकिस्तान को झटका, कुलदीप ने दिलाई सफलता

india pak at manchester
कुलदीप यादव ने बाबर आजम को चलता किया

2019-06-16 21:13:32

शुरुआती झटके के बाद संभला पाकिस्तान, 15 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 64 रन

india pak at manchester
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर

2019-06-16 21:07:27

पांचवें ओवर में 13 रन के स्कोर पर इमाम-उल-हक हुए आउट

india pak at manchester
पाक के बल्लेबाज इमाम-उल-हक हुए आउट

2019-06-16 21:04:49

पहला विश्वकप खेल रहे विजय शंकर ने पाक को दिया करारा झटका

india pak at manchester
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते विजय शंकर व अन्य

2019-06-16 20:04:41

PAK के सामने 337 रनों का लक्ष्य

india pak at manchester
भारत की पारी में रोहित और कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन

मैनचेस्टर: विश्व कप मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने लाजवाब शतकीय पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने भी चतुराई भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट पर 336 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया है. इसे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अपना शत प्रतिशत रिकार्ड बरकरार रखने के लिये भारत की मजबूत नींव माना जा रहा है. भारत का पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में रिकार्ड 6-0 है. 

रोहित और केएल राहुल ने भारत को लाजवाब शुरुआत दिलायी. दोनों ने पहले विकेट के लिये 136 रन जोड़े. रोहित ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाये जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रन का योगदान दिया. 
विराट कोहली ने 65 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 77 रन की कप्तानी पारी खेली. उन्होंने रोहित के साथ 98 और हार्दिक पंड्या (19 गेंदों पर 26) के साथ 51 रन की साझेदारियां की. 
भारतीय पारी के आखिरी क्षणों में बारिश ने भी खलल डाला. भारत ने जब 46.4 ओवर में चार विकेट पर 305 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था. आखिरी पांच ओवरों में भारत 38 रन ही जोड़ पाया. 
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने सतर्क शुरुआत की. मोहम्मद आमिर का पहला ओवर राहुल ने मेडन खेला लेकिन रोहित ने अपने स्क्वायर कट, स्क्वायर ड्राइव, पुल, फ्लिक, स्वीप शॉट का जबर्दस्त नमूना पेश किया. 
रोहित ने दूसरे छोर से गेंदबाजी का आगाज करने वाले हसन अली की गेंद पर कवर प्वांइट पर चौका और डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया. हालांकि, इस बीच वह एक बार रन आउट होने से भी बचे. 
भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 53 रन था जिसमें मुख्य योगदान रोहित का ही रहा. वे लेग स्पिनर शादाब खान पर छक्का और चौका लगाकर 50 रन पर पहुंचे. 
पाकिस्तान के कप्तान दबाव में भी दिखे. उन्होंने 12वें ओवर तक पांच गेंदबाज आजमाए. हालांकि, भारत ने 23.4 ओवर तक पाक को विकेट से वंचित रखा.
रोहित और राहुल ने 18वें ओवर में स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. यह विश्व कप में भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिये पहली शतकीय साझेदारी है. 
इस भागीदारी में राहुल का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने न सिर्फ दूसरे छोर से रोहित का अच्छा साथ दिया बल्कि अपने पुल शॉट से पाकिस्तान की शार्ट पिच गेंदें करने की रणनीति भी नाकाम की. 
राहुल ने शोएब मलिक की गेंद को डीप मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजकर अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने मोहम्मद हफीज पर लांग ऑफ पर दर्शनीय छक्का लगाया.
हालांकि, 24वें ओवर में वहाब रियाज की गेंद पर राहुल अपने शॉट पर नियंत्रण नहीं रख सके, और कवर पर कैच दे बैठे. राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये. 
राहुल के जाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ चार साल पहले शतक जड़ने वाले कोहली क्रीज पर आए. उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करके रोहित को पर्याप्त मौके दिये. रोहित ने केवल 85 गेंदों पर अपना 24वां वनडे शतक पूरा किया. यह पारी का 30वां ओवर था. 
रोहित के फॉर्म को देखते हुए दर्शक दोहरे शतक की आस लगाने लगे थे. हालांकि, रोहित ने अति आत्मविश्वास में अपना विकेट गंवाया. वह हसन अली की गेंद स्कूप करके शार्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठे. 
कोहली ने विकेटों के बीच दौड़ का भी जबर्दस्त नमूना पेश किया. उन्होंने 51 गेंदों पर अपना 51वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने हसन अली की गेंदों पर दो चौके लगाये. इसी दौरान पहले चौके से कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11000 रन भी पूरे किये. वह इस मुकाम पर वह 222वीं पारी में पहुंचे जो एक विश्व रिकार्ड है. 
परिस्थिति को देखते हुए हार्दिक पंड्या (19 गेंदों पर 26) फिर से चौथे नंबर पर उतरे. हसन अली ने उन्हें छकाने के लिये धीमी गेंद की, लेकिन भारतीय आलराउंडर ने उसे विकेटकीपर के ऊपर से छक्के के लिये भेज दिया.
हालांकि, पांड्या आमिर की गेंद को लंबा नहीं खेल पाये और सीमा रेखा पर कैच कर लिये गये. आमिर ने अगले ओवर में महेंद्र सिंह धोनी (एक) को भी विकेट के पीछे कैच कराकर भारत की डेथ ओवरों की रणनीति गड़बड़ा दी. 
बारिश के खलल के बाद खेल शुरू होने पर आमिर ने कोहली के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया. कोहली ने शार्ट पिच गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया, हालांकि रीप्ले से साफ हो गया था कि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी. विजय शंकर 15 और केदार जाधव नौ रन बनाकर नाबाद रहे.

ZCZC
PRI GEN INT SPO
.MANCHESTER SPF31
SPO-WC-IND-LD INNINGS (RERUN)
Rohit smashes 140, takes India to 336/5 against Pakistan

          Manchester, June 16 (PTI) Rohit Sharma pulverised a pedestrian Pakistan attack with a stylish hundred to lead India to a challenging 336 for five in a marquee World Cup encounter here Sunday.
          Despite heavy rains and overcast conditions during past few days, the pitch had very little moisture and turned out to be a batting beauty which Rohit and the other Indian batsmen exploited to the fullest.
          The Indian vice-captain scored his 24th ODI hundred - 140 off 113 balls while KL Rahul (57) played the perfect second fiddle in an opening partnership of 137 runs.
          Skipper Virat Kohli switched gears effortlessly during his 77 off 65 balls and also became the quickest to 11,000 ODI runs, eclipsing a 17-year record held by iconic Sachin Tendulkar.
          Mohammed Amir (3/47) pitched the ball up and maintained discipline despite a couple of official 'warnings' for running onto the pitch while Wahab Riaz (1/71) and Hasan Ali (1/84) bowled short consistently.
          Courtesy Amir, Pakistan did make a comeback in the final few overs as India managed only 38 runs in the final five overs. Vijay Shankar (15 off 15 balls) struggled with his timing, failing to read Amir's cutters.
          The strategy to field two spinners -- Imad Wasim (0/49) and leg-spinner Shadab Khan (0/61) -- didn't work for Pakistan. Their veteran part-timers Shoab Malik and Mohammed Hafeez bowled one over each.
          Pakistan bowlers bowled full length balls, which worked to Rohit's strength as he played two shots pull and cut during his innings that had 14 boundaries and three sixes.
          Unlike the Champions Trophy final, the Indians were positive from the start. Rahul pulled Amir for a boundary and then Rohit creamed off runs from Hasan Ali.
          Rohit also treated the fans with some deft late cuts, back cuts and upper cuts and the occasional slog over deep mid-wicket.
          When Riaz came to bowl, he erred both in line and length as his strategy to pepper the Indian batsmen with short pitch stuff backfired. He lost rhythm after getting a warning for stepping onto the dangerous area' and had to come round the wicket.
          The only time he looked good was when he bowled full slower delivery to Rahul, who lobbed it to the cover fielder.
          Hardik Pandya scored 26 off 19 balls during his hit and miss effort while Mahendra Singh Dhoni edged one off Amir behind the stumps after which rain stopped proceedings. PTI KHS
AT
06161952
NNNN
Last Updated : Jun 16, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.