ETV Bharat / bharat

कोलकाता: 15 अगस्त पर ममता ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, पुलिस ने पेश की सलामी - 15 अगस्त

कोलकाता में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ध्वजरोहण किया. राज्य पुलिस ने ममता को सलामी पेश करते हुए परेड भी की. जानें और क्या कुछ खास रहा राज्य में 15 अगस्त के मौके पर...

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:25 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने राज्य पुलिस की एक टुकड़ी से सलामी गारद के दौरान सलामी ली. इसके बाद पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने परेड की. मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए पदक भी प्रदान किये.

कोलकाता में मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस

गौरतलब है, बनर्जी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित नहीं किया लेकिन उन्होंने बुधवार रात ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की थी. इसमें उन्होंने लिखा था, 'मैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सभी देशवासियों और महिलाओं को सलाम करती हूं. लोकतंत्र हमारी सबसे कीमती चीज है. आइये आज हम भारत को नहीं बांटने की शपथ लेते हैं. हमें भारत को एकजुट करना चाहिए.'

independence-day-celebrations-in-west-bengal etv bharat
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने आगे लिखा, 'हमें अपनी राजनीतिक आजादी, आर्थिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी के लिए संघर्ष करना चाहिए और लोकतांत्रिक अधिकारों को संरक्षित करना चाहिए. जब ये नहीं मिलते, तब हमें इन अधिकारों के संरक्षण के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन करने चाहिए.'

independence-day-celebrations-in-west-bengal etv bharat
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया ट्वीट

बता दें, कोलकाता के रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और अभियानों पर आधारित रंगबिरंगी झांकियां पेश की गई थी.

पढ़ें: लोकतंत्र भारत की अनमोल धरोहर है: ममता

वहीं पास के बैरकपुर स्थित गांधी घाट पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने गांधी स्मारक स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद एक प्रार्थना सभा हुई, जिसमें बापू की पसंदीदा रामधुन का गायन हुआ. धनकड़ ने बाद में शहर स्थित मायो रोड पर गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके अलावा राज्य के सूचना एवं संस्कृति मामलों के विभाग ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया था, जिसका विषय स्वतंत्रता आंदोलन में बंगाल की भूमिका था. प्रदर्शनी 'बंगाल हमारा गौरव' विषय का उद्घाटन संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रानिल सेन ने किया.

वहीं, क्लब और सामाजिक संगठनों ने प्रभात फेरी निकाली, जबकि पूरे राज्य में शैक्षणिक संस्थानों, क्लब और सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. साथ ही साथ विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाया.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने राज्य पुलिस की एक टुकड़ी से सलामी गारद के दौरान सलामी ली. इसके बाद पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने परेड की. मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए पदक भी प्रदान किये.

कोलकाता में मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस

गौरतलब है, बनर्जी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित नहीं किया लेकिन उन्होंने बुधवार रात ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की थी. इसमें उन्होंने लिखा था, 'मैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सभी देशवासियों और महिलाओं को सलाम करती हूं. लोकतंत्र हमारी सबसे कीमती चीज है. आइये आज हम भारत को नहीं बांटने की शपथ लेते हैं. हमें भारत को एकजुट करना चाहिए.'

independence-day-celebrations-in-west-bengal etv bharat
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने आगे लिखा, 'हमें अपनी राजनीतिक आजादी, आर्थिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी के लिए संघर्ष करना चाहिए और लोकतांत्रिक अधिकारों को संरक्षित करना चाहिए. जब ये नहीं मिलते, तब हमें इन अधिकारों के संरक्षण के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन करने चाहिए.'

independence-day-celebrations-in-west-bengal etv bharat
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया ट्वीट

बता दें, कोलकाता के रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और अभियानों पर आधारित रंगबिरंगी झांकियां पेश की गई थी.

पढ़ें: लोकतंत्र भारत की अनमोल धरोहर है: ममता

वहीं पास के बैरकपुर स्थित गांधी घाट पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने गांधी स्मारक स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद एक प्रार्थना सभा हुई, जिसमें बापू की पसंदीदा रामधुन का गायन हुआ. धनकड़ ने बाद में शहर स्थित मायो रोड पर गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके अलावा राज्य के सूचना एवं संस्कृति मामलों के विभाग ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया था, जिसका विषय स्वतंत्रता आंदोलन में बंगाल की भूमिका था. प्रदर्शनी 'बंगाल हमारा गौरव' विषय का उद्घाटन संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रानिल सेन ने किया.

वहीं, क्लब और सामाजिक संगठनों ने प्रभात फेरी निकाली, जबकि पूरे राज्य में शैक्षणिक संस्थानों, क्लब और सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. साथ ही साथ विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाया.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.KOLKATA CES16
I-DAY-LD WB
I-Day celebrated amidst tight security in WB
         Kolkata, Aug 15 (PTI) The 73rd Independence Day was
celebrated peacefully in West Bengal amid tight security with
Chief Minister Mamata Banerjee unfurling the national
tri-colour on Thursday in the city.
         The chief minister took salute from Kolkata Police and
presented gallantary medals to the police personnel.
         "Acting on alerts from the MHA, we made special
security arrangement for Independence Day celebrations. We
left no stone unturned to make the arrangement fulllproof," an
official said.
         As a security measure all entry and exit points of the
metropolis have been kept under strict watch, the police said.
         Security at all vital installations, railway stations,
bus terminus and shopping malls have been strengthened and
vigil has been stepped up along the international borders with
Bangladesh, Nepal and Bhutan.
         The NSC Bose International Airport was put on high
alert ahead of the Independence Day, airport sources said.
         Security in areas bordering with neighbouring states
such as Jharkhand, Bihar, Odisha was stepped up, a police
official said.
         The Red Road venue, where Banerjee hoisted the
national flag, was divided into 14 zones whose security was
monitored by top officers of Kolkata Police.
         The chief minister did not address the people at the
programme. She said in a Twitter post late on Wednesday night
"I salute my nation and all our countrymen & women
on Independence Day. Democracy is our most priceless asset.
Let us take an oath today, not to divide India. We must unite
India."
         "We must always strive for political freedom, economic
freedom, freedom of expression and preserve democratic rights.
When these are not given, we should organise peaceful
movements to preserve these rights," she tweeted.
         The highlight of the Independence Day function was the
display of colourful tableaux themed on schemes and campaigns
by various departments of the state government.
         There were tableaux on 'Kanyashree' and 'Sabuj Sathi'
schemes of the state government and campaigns like 'Jal Dharo
Jal Bharo', 'Safe Drive Save Life'.
         In another function at the Gandhi Ghat in Barrackpore
near here, West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar placed
wreaths at the Gandhi Memorial Column which was preceded by a
prayer meeting to the accompaniment of Bapu's favourite
Ramdhun song.
         Dhankhar also laid wreaths at the statue of Mahatma
Gandhi on Mayo Road in the city later.
         The state Information and Cultural Affairs department
organised an exhibition themed on the contribution of Bengal
to the freedom movement.
         Clubs and social organisations took out 'prabhat
pheris' (morning rallies) while the national flag was hoisted
in educational institutions, clubs and government offices all
over the state.
         Various political parties also observed the
day. PTI SUS SCH AKB
KK
KK
08152112
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.