ETV Bharat / bharat

जम्मू में निजी ट्रांसपोर्टरों का 'चक्का जाम', यातायात बुरी तरह प्रभावित - public transport vehicles in jk

जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सांबा जिले में हाल ही स्थापिक किए गए सरोर टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर ऑल जम्मू एंड कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एजेकेटीडब्ल्यूए) की ओर से चक्का जाम का आह्वान किया गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

सरोर टोल प्लाजा के विरोध में प्रदर्शन करते निजी ट्रांसपोर्टर.
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:08 PM IST

जम्मू : जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सांबा जिले में हाल में स्थापित किये गये सरोर टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर निजी ट्रांसपोर्टर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. ऑल जम्मू एंड कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एजेकेटीडब्ल्यूए) की ओर से 'चक्का जाम' के आह्वान पर समूचे जम्मू क्षेत्र में निजी यात्री वाहन नहीं चले. इस हड़ताल के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया.

सरोर टोल प्लाजा के विरोध में जम्मू में निजी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन.

इससे पहले जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर अपने वाहन चलाने वाले निजी ट्रांसपोर्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे और टोल प्लाजा की स्थापना के खिलाफ उन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखा.

सरकार ने इस हड़ताल के दौरान लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए राज्य पथ परिवहन निगम (एसआरटीसी) के वाहनों को विभिन्न मार्गों पर सड़क पर उतारा था. इसके बावजूद निजी यात्री वाहनों के नहीं होने की वजह से छात्रों को स्कूल जाने और कर्मचारियों को कार्यालय जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

शहर में कुछ मार्गों पर ऑटो रिक्शा का संचालन भी जारी रहा जबकि लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए घंटों वाहनों का इंतजार करते तथा दूसरे वाहनों पर लिफ्ट लेते देखा गया.

राज्य प्रशासन पर 'ट्रांसपोर्टरों की वाजिब मांगों पर आंखें मूंदने' का आरोप लगाते हुए एजेकेटीडब्ल्यूए के अध्यक्ष टी.एस. वजीर ने कहा कि वे लखनपुर से कश्मीर तक 'चक्का जाम' के लिए मजबूर हुए.

वजीर ने कहा, 'एसोसिएशन ने सरोर में टोल प्लाजा को हटाने सहित यात्री ट्रांसपोर्टरों की अर्से से लंबित मांगों को पूरा करने के संबंध में सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को लेकर चुप्पी साध रखी है, जिससे वे हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए.'

एसोसिएशन नये मोटर वाहन अधिनियम को रद करने की मांग कर रही है, जिसमें नये वाहनों के पंजीकरण के लिए नौ फीसदी एक बार का कर और यातायात पुलिस का कथित उत्पीड़न खत्म करना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : पुलवामा में आतंकियों ने छग के मजदूर की हत्या की, CM ने किया 4 लाख मुआवजे का एलान

सरोर टोल प्लाजा का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 11 अक्टूबर को उद्घाटन किया था, जिस पर समाज के सभी वर्गों और भाजपा समेत राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. बीजेपी ने इसे हटाने के संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को दो पृष्ठ का पत्र भी लिखा था. कांग्रेस, नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी), नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी ने भी टोल प्लाजा को तत्काल खत्म करने की मांग की है.

हालांकि एनएचएआई ने मंगलवार को अपने निर्णय का बचाव किया था और वाहनों के बिना अड़चन संचालन का लोगों को आश्वासन दिया था. फिलहाल चौथे दिन गुरुवार को भी विक्रम चौक सहित कई स्थानों पर ट्रांसपोर्टरों ने धरना-प्रदर्शन जारी रखा.

जम्मू : जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सांबा जिले में हाल में स्थापित किये गये सरोर टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर निजी ट्रांसपोर्टर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. ऑल जम्मू एंड कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एजेकेटीडब्ल्यूए) की ओर से 'चक्का जाम' के आह्वान पर समूचे जम्मू क्षेत्र में निजी यात्री वाहन नहीं चले. इस हड़ताल के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया.

सरोर टोल प्लाजा के विरोध में जम्मू में निजी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन.

इससे पहले जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर अपने वाहन चलाने वाले निजी ट्रांसपोर्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे और टोल प्लाजा की स्थापना के खिलाफ उन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखा.

सरकार ने इस हड़ताल के दौरान लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए राज्य पथ परिवहन निगम (एसआरटीसी) के वाहनों को विभिन्न मार्गों पर सड़क पर उतारा था. इसके बावजूद निजी यात्री वाहनों के नहीं होने की वजह से छात्रों को स्कूल जाने और कर्मचारियों को कार्यालय जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

शहर में कुछ मार्गों पर ऑटो रिक्शा का संचालन भी जारी रहा जबकि लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए घंटों वाहनों का इंतजार करते तथा दूसरे वाहनों पर लिफ्ट लेते देखा गया.

राज्य प्रशासन पर 'ट्रांसपोर्टरों की वाजिब मांगों पर आंखें मूंदने' का आरोप लगाते हुए एजेकेटीडब्ल्यूए के अध्यक्ष टी.एस. वजीर ने कहा कि वे लखनपुर से कश्मीर तक 'चक्का जाम' के लिए मजबूर हुए.

वजीर ने कहा, 'एसोसिएशन ने सरोर में टोल प्लाजा को हटाने सहित यात्री ट्रांसपोर्टरों की अर्से से लंबित मांगों को पूरा करने के संबंध में सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को लेकर चुप्पी साध रखी है, जिससे वे हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए.'

एसोसिएशन नये मोटर वाहन अधिनियम को रद करने की मांग कर रही है, जिसमें नये वाहनों के पंजीकरण के लिए नौ फीसदी एक बार का कर और यातायात पुलिस का कथित उत्पीड़न खत्म करना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : पुलवामा में आतंकियों ने छग के मजदूर की हत्या की, CM ने किया 4 लाख मुआवजे का एलान

सरोर टोल प्लाजा का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 11 अक्टूबर को उद्घाटन किया था, जिस पर समाज के सभी वर्गों और भाजपा समेत राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. बीजेपी ने इसे हटाने के संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को दो पृष्ठ का पत्र भी लिखा था. कांग्रेस, नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी), नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी ने भी टोल प्लाजा को तत्काल खत्म करने की मांग की है.

हालांकि एनएचएआई ने मंगलवार को अपने निर्णय का बचाव किया था और वाहनों के बिना अड़चन संचालन का लोगों को आश्वासन दिया था. फिलहाल चौथे दिन गुरुवार को भी विक्रम चौक सहित कई स्थानों पर ट्रांसपोर्टरों ने धरना-प्रदर्शन जारी रखा.

ZCZC
PRI NAT NRG
.JAMMU NRG8
JK-STRIKE-TRAFFIC
Traffic woes as private transporters go on indefinite strike in Jammu
         Jammu, Oct 17 (PTI) Stepping up the demand for abolition of newly set up Sarore toll plaza in Samba district along the Jammu-Pathankot highway, the private passenger vehicles on Thursday went off the roads in entire Jammu region following a call for 'chakka jam' given by All J&K Transport Welfare Association (AJKTWA).
          Earlier, the private transporters plying their vehicles on the Jammu-Pathankot highway had gone on the indefinite strike on Monday and continued their protest demonstrations against the setting up of the toll plaza.
          The commuters, including students and office-goers, faced hardships in the absence of the private passenger vehicles even as the government pressed State Road Transport Corporation (SRTC) fleet on different routes to enable the people to reach their destinations.
          Auto-rickshaws were also seen plying on some routes in the city, while the people were seen waiting for hours for the transport or going for hitchhiking to reach their destinations.
          Accusing the state administration of turning a "blind eye to the genuine demands" of the transporters, AJKTWA president T S Wazir said they were forced to go for "chakka jam" from Lakhanpur to Kashmir.
          "The association had given 24 hours ultimatum to the government regarding conceding the long pending demands of the passenger transporters, including abolition of Toll Plaza at Sarore, but the stoic silence maintained by the government on the demands has forced them to go ahead with its strike call," he said.
          The association is demanding revoking of new motor vehicle act, including nine per cent one time tax for registration of new vehicles and end to the alleged harassment by traffic police.
          The toll plaza at Sarore was inaugurated by the National Highway Authority of India (NHAI) on October 11, drawing a strong reaction from all sections of society and political parties, including the BJP which had written a two-page letter to the Union Transport Ministry seeking its abolishment.
          The Congress, National Panthers Party (NPP), National Conference and the PDP had also demanded immediate abolishment of the toll plaza.
          On Tuesday, the NHAI defended its decision and sought to assure people of hassle-free movement of vehicles.
          Transports held protest demonstrations at several places, including Vikram Chowk and Jewal Chowk, in the city for the fourth day on Thursday and raised slogans in support of their demand for abolishment of the toll plaza. PTI TAS
SNE
SNE
10171535
NNNN
Last Updated : Oct 17, 2019, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.