चेन्नई: आयकर विभाग के अधिकारियों और निर्वाचन आयोग के निगरानी दल ने संयुक्त रूप से मंगलवार शाम को तमिलनाडु के थूथुकोछी से डीएमके की लोकसभा उम्मीदवार के. कनिमोझी के घर पर छापेमारी की. आयकर विभाग को वहां बड़ी मात्रा में नकदी की सूचना मिली थी.
आयकर के अधिकारियों के मुताबिक, तूतीकोरन के कलेक्टर ने नकदी छिपे होने की जानकारी दी थी.
आईटी के छापे के बाद कनिमोझी ने कहा, 'भाजपा इस आयकर छापे के माध्यम से मुझे जीतने से नहीं रोक सकती है. ये छापे लोकतंत्र विरोधी हैं. योजना के तहत ये छापे मारे गए हैं. आयकर टीम ने कोई भी दस्तावेज जब्त नहीं किये हैं.'
इस खबर की सूचना मिलते ही डीएमके पार्टी के कार्यकर्ता कनिमोझी के आवास के बाहर जमा हो गए और कनिमोझी के समर्थन में नारेबाजी की.
बता दें, राज्यसभा सदस्य कनिमोझी भाजपा की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराराजन के खिलाफ थूथुकोछी से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.
आयकर विभाग के छापे के बाद डीएमके प्रमुख स्टालिन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी चुनावों को प्रभावित करने के लिए आयकर अधिकारियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के तमिलनाडु अध्यक्ष तमिलिसई सौंदरराजन के घर पर करोड़ों रुपये रखे हैं वहां छापे क्यों नहीं मारे जा रहे? उन्होंने कहा कि बीजेपी हार से डर कर ये सब कर रही है.
तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए मतदान दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को होना है. हालांकि राष्ट्रपति ने वेल्लोर सीट का चुनाव निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर रद्द कर दिया है.
(इनपुट-IANS)