तिरुवनंतपुरम : विश्व के सबसे लोकप्रिय पालतु जीवों में से एक कुत्ता भी है. देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोग कई प्रजातियों के कुत्ते पालते हैं. ऐसे ही केरल के तिरुवनंतपुरम में भी किसी डॉग लवर ने कुत्ता पाला, लेकिन कुत्ते को घर से इसलिए निकाल दिया क्यों कि कुत्ते का पड़ोस में नाजायज संबंध था. ये बात जरूर आपको सोचने पर मजबूर कर रही होगी कि क्या ऐसा भी होता है.
जी हां, तिरुवनंतपुरम में एक कुत्ते को बेघर कर दिया गया. कुत्ते के मालिक का इस पर कहना है कि उनका दो-तीन साल का पॉमेरियन कुत्ता पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध बना रहा है. मालिक द्वारा कही गई सारी बात तब पता चली जब कुत्ते को पीपुल फॉर एनिमल फाउंडेशन (people for animal) की सदयस्य शमीन ने रेस्क्यू किया. कुत्ते के पट्टे पर एक पर्ची लगी थी, जिसपर साफ-साफ शब्दों में लिखा था कि कुत्ते के अवैध संबंध बनाने के कारण उसे बेघर किया गया है.
कुत्ते के साथ मिली इस पर्ची पर लिखा था कि कुत्ता अच्छी प्रजाति का है और उसका व्यवहार भी अच्छा है. कुत्ते को ज्यादा खाना देने की जरूरत नहीं पड़ती. थोड़े दूध, बिस्किट और कच्चे अंडे देने होते हैं. कुत्ते को कोई भी बिमारी नहीं है. सिर्फ एक समस्या ये है कि कुत्ता थोड़ा भौंकता है पर तीन सालों में इसने किसी को काटा नहीं है. इसको घर से इसलिए निकाला जा रहा है क्योंकि इसका पड़ोस में नाजायज संबंध है.
फिलहाल तो बेघर हुए इस कुत्ते को शमीन ने अपना लिया, लेकिन नहीं पता किन कारणों से कई और जीव बेघर हों... जीव बेजुबां होते हैं...इन्हे हमारे प्यार की जरुरत है.