ETV Bharat / bharat

इमरान का पीएम मोदी को पत्र, PAK बातचीत का इच्छुक

बिशकेक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक से पहले पाक के पीएम इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वार्ता की पेशकश की है. पढ़ें पूरी खबर...

इमरान खान और नरेंद्र मोदी. (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 11:44 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इमरान ने इस पत्र में लिखा है कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी सुलह योग्य समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली के साथ इस्लामाबाद वार्ता करना चाहता है.

दरअसल, एक दिन पहले भारत ने कहा था कि बिशकेक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक से इतर दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी.

भारत के प्रधानमंत्री पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए मोदी को बधाई देते हुए खान ने पत्र में कहा है कि दोनों राष्ट्रों के बीच वार्ता ही दोनों देशों के लोगों को गरीबी से उबरने में मदद करने का एकमात्र समाधान है तथा इसके लिए यह जरूरी है कि क्षेत्रीय विकास के लिए साथ मिल कर काम किया जाए. जियो टीवी की खबर में यह कहा गया है.

पढ़ें-SCO सम्मेलन में मोदी-इमरान के बीच बैठक नहीं : विदेश मंत्रालय

खान ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा सहित सभी समस्याओं का समाधान चाहता है.

मोदी के सत्ता में वापस आने के बाद यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए भारत के साथ मिल कर काम करने की आकांक्षा जताई है.

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आतंकी ठिकानों पर भारत के एयर स्ट्राइक करने के बाद दोनों देश लगभग युद्ध की कगार पर पहुंच गए थे.

लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर मोदी से 26 मई को खान ने बात कर उन्हें बधाई दी थी.

वहीं, मोदी ने क्षेत्र में विश्वास पैदा करने तथा शांति एवं समृद्धि के लिए हिंसा और आतंकवाद मुक्त माहौल बनाने की अपील की थी.

हालांकि, भारत ने वार्ता की पाक की पेशकश को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं हो सकती.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इमरान ने इस पत्र में लिखा है कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी सुलह योग्य समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली के साथ इस्लामाबाद वार्ता करना चाहता है.

दरअसल, एक दिन पहले भारत ने कहा था कि बिशकेक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक से इतर दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी.

भारत के प्रधानमंत्री पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए मोदी को बधाई देते हुए खान ने पत्र में कहा है कि दोनों राष्ट्रों के बीच वार्ता ही दोनों देशों के लोगों को गरीबी से उबरने में मदद करने का एकमात्र समाधान है तथा इसके लिए यह जरूरी है कि क्षेत्रीय विकास के लिए साथ मिल कर काम किया जाए. जियो टीवी की खबर में यह कहा गया है.

पढ़ें-SCO सम्मेलन में मोदी-इमरान के बीच बैठक नहीं : विदेश मंत्रालय

खान ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा सहित सभी समस्याओं का समाधान चाहता है.

मोदी के सत्ता में वापस आने के बाद यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए भारत के साथ मिल कर काम करने की आकांक्षा जताई है.

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को आतंकी ठिकानों पर भारत के एयर स्ट्राइक करने के बाद दोनों देश लगभग युद्ध की कगार पर पहुंच गए थे.

लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर मोदी से 26 मई को खान ने बात कर उन्हें बधाई दी थी.

वहीं, मोदी ने क्षेत्र में विश्वास पैदा करने तथा शांति एवं समृद्धि के लिए हिंसा और आतंकवाद मुक्त माहौल बनाने की अपील की थी.

हालांकि, भारत ने वार्ता की पाक की पेशकश को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं हो सकती.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN36
PAK-IMRAN-MODI
Imran writes to Modi, says Pak wants talks with India to resolve all disputes
         Islamabad, Jun 7 (PTI) Pakistan Prime Minister Imran Khan in a letter to his Indian counterpart Narendra Modi on Friday said Islamabad wants talks with New Delhi to resolve all reconcilable problems, including the Kashmir issue, according to a media report, a day after India said there will be no bilateral meeting between the two leaders on the sidelines of the SCO summit in Bishkek.
         In a letter to Modi congratulating him on his second term as the prime minister of India, Khan said talks between the two nations were the only solution to help both countries' people overcome poverty and that it was important to work together for regional development, the Geo TV reported.
         Khan said Pakistan desires the resolution of all problems, including that of the Kashmir issue, it said.
         This is the second time after Modi was re-elected to power that the Pakistani premier has expressed his desire to work together with India for the betterment of their peoples.
         Tensions between the two countries worsened after the Pulwama terror attack and both the countries were almost on the brink of a war after India's military planes struck a terrorist training camp in Pakistan's Balakot on February 26 and Pakistan carried out a counter-offensive the next day.
         On May 26, breaking the ice in bilateral ties, Khan spoke to Modi congratulating him on the massive electoral victory in the general elections and expressing his desire to work with him towards the advancing the objective of peace, progress and prosperity in South Asia.
         Modi on his part called for creating trust and an environment free of violence and terrorism for fostering peace and prosperity in the region.
         India has rejected Pakistan's offer of talks, maintaining that terror and talks cannot go together.
         No bilateral meeting has been planned between Prime Minister Modi and his Pakistani counterpart Khan on the sidelines of the SCO Summit in Kyrgyzstan's capital Bishkek, the External Affairs Ministry said on Thursday in New Delhi.
          Earlier in the day, Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi also wrote to his new Indian counterpart S Jaishankar, saying that Islamabad wants talks with New Delhi on "all important matters" and remains committed to efforts for establishing peace in the region.
          Qureshi told Jaishankar in the letter that "Islamabad wants talks with New Delhi on all important matters and remains committed to efforts for establishing peace in the region," the Express Tribune reported quoting diplomatic sources. PTI SCY AKJ
SCY
SCY
06072206
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.