इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर कश्मीर की स्थिति के बारे में चर्चा की है. उक्त जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने टेलीविजन पर बताई.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को अधिकृत कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख से अवगत कराया है. प्रधानमंत्री दुनिया के नेताओं के साथ बात कर रहे और उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ क्षेत्र के हालात की चर्चा की है.
उन्होंने कहा, 'क्षेत्र में शांति को खतरा को लेकर पाकिस्तान के संदेह से अवगत कराया गया.'
पढ़ें- कश्मीर पर ट्रंप की मध्यस्थ्ता का समय आ गया है : इमरान खान
बता दें, भारत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लेने के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के संबंधों में काफी तनाव बढ़ गया.
कुरैशी के अनुसार, 'इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से चार सदस्यों के साथ बातचीत करके उनको कश्मीर के हालात से अवगत कराया है.'
कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्तान ने राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और रूस के विदेश मंत्री से भी बात की है. हमने पांच स्थायी सदस्यों में से चार सदस्यों से सीधा संपर्क किया. वे पाकिस्तान के रुख से अवगत हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री इमरान खान की बातचीत फ्रांस के राष्ट्रपति से भी हो.'
उल्लेखनीय है भारत के संविधान में अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने निरस्त कर दिया था.