ETV Bharat / bharat

ETV BHARAT और अभिनेता पंकज त्रिपाठी का साथ, आगे आया प्रशासन- शुरू हुआ सविता का इलाज

मुझे जीना है, मैं मरना नहीं चाहती. मुझे बचा लीजिए, मैं पढ़ना चाहती हूं. कुछ यही लफ्ज थे बिहार की रहने वाली सविता के. खास से लेकर आम जिस किसी ने भी सविता की दास्तां सुनी मदद के लिए आगे आया.

सविता के इलाज के लिये आगे आया प्रशासन.
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 3:38 PM IST

गोपालगंज: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने जहां एक ओर बीमार सविता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए. वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन और समाजसेवियों ने बीमार सविता को अस्पताल में भर्ती करवाया. मासूम की जान बचाने के लिए कवायद अब तेज हो गई है. सविता का इलाज शुरू कर दिया गया है.

सविता के इलाज के लिये आगे आया प्रशासन.

गोपालगंज जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित माझा प्रखंड के मधु सरेया में बीमार सविता को कई गंभीर बीमारियों ने घेर रखा है. गरीबी के बोझ के चलते बिन बाप की इस मासूम का इलाज सही से नहीं हो पा रहा था. वहीं, मां की शारीरिक हालत भी ठीक नहीं है. सविता के इलाज की बात तो दूर उसकी मां दो वक्त की रोटी भी ठीक से नहीं जुटा पा रही थी. ईटीवी भारत के संवाददाता ने पहले तो सविता की कुछ आर्थिक मदद की फिर उसकी आवाज बुलंद की.

bihar etvbharat
देखें वीडियो.

बच्ची की नई जिंदगी देने की मुहीम
ईटीवी भारत ने रविवार को बीमार मासूम सविता की खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था. इसके बाद लंदन में शूटिंग में व्यस्त गोपालगंज निवासी अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने खबर पढ़ते ही मासूम के घर अपने सभी जानने वालों को भेजा. वहीं, उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर बच्ची के बेहतर इलाज की अपील की.

निभाई पूरी जिम्मेदारी
इस दौरान ईटीवी भारत लगातार बीमार सविता और उसकी मां से संपर्क बनाए रहा. सोमवार को जहां पंकज त्रिपाठी के मित्र ने सविता की मां को आर्थिक मदद की और बीमार बच्ची को फल-जूस दिया. वहीं, आज माझा प्रखंड के बीडीओ डॉक्टर्स की टीम के साथ सविता के घर पहुंचे. उन्होंने तत्काल बच्ची का इलाज शुरू करवाया. इस दौरान कई समाजसेवी भी वहां मौजूद रहे.

bihar etvbharat
सविता के इलाज के लिये आगे आया प्रशासन.

उम्मीद की किरण...
मुझे जीना है, मैं मरना नहीं चाहती, मुझे बचा लीजिए. जिस किसी ने भी सविता की दास्तां को पढ़ा और सुना. उसने हमसे संपर्क कर सविता का पता जाना. सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमसे ऐसे कई लोग जुड़े, जिन्होंने पीड़िता की मदद की बात कही.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल ने सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत EWS आरक्षण की घोषणा की

फोन भी आया, खबर भी पढ़ी- बीडीओ
मौके पर सविता के घर पहुंचे बीडीओ वेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास अभिनेता पंकज त्रिपाठी का फोन आया और उन्होंने ईटीवी भारत की खबर भी पढ़ी. उन्होंने इस बाबत कहा कि ईटीवी भारत वाकई में इस तरह की जन सरोकार की खबरें प्राथमिकता से प्रकाशित करने के लिए बधाई का पात्र है. जानकारी से अवगत कराने के लिए दोनों का शुक्रिया अदा किया.

bihar etvbharat
सविता के इलाज के लिये आगे आया प्रशासन.

'मिलेगी हर संभव मदद'
वहीं, उन्होंने बताया कि वास्तव में पीड़िता के घर की माली हालत दयनीय है. आवासीय योजना में सविता की मां जिउति देवी का नाम है. इस बार की लिस्ट में सबसे पहले उनको योजना का लाभ मिलेगा. वहीं, डॉक्टर्स के साथ पहुंचे बीडीओ साहब ने तुरंत सविता को अस्पताल में भर्ती करवाया.

आगे आए ये भी...
बच्ची के चेकअप करने पहुंचे सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नौशाद ने भी उसकी मां की आर्थिक मदद की और साथ ही इलाज में हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिया. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नजमी ने बच्ची को चेकअप कर कहा कि उसे लिवर सम्बंधित बीमारी है. इसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा जहां जांच की जाएगी. अच्छे से अच्छा ट्रीटमेंट दिया जाएगा.

क्या बोली सविता...
बीमार सविता ने बोला कि हम पहले दो रुपया मांगते थे कोई नहीं देता था, मुझे खाने कोई नहीं देता था. पहले कोई नहीं पूछता था. मुझे आंख से भी नहीं दिखाई देता था. सभी का धन्यवाद देती हूं. अब मेरे लिए बहुत लोग आ रहे हैं. मेरी रुपयों से भी मदद हो रही है.

गोपालगंज: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने जहां एक ओर बीमार सविता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए. वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन और समाजसेवियों ने बीमार सविता को अस्पताल में भर्ती करवाया. मासूम की जान बचाने के लिए कवायद अब तेज हो गई है. सविता का इलाज शुरू कर दिया गया है.

सविता के इलाज के लिये आगे आया प्रशासन.

गोपालगंज जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित माझा प्रखंड के मधु सरेया में बीमार सविता को कई गंभीर बीमारियों ने घेर रखा है. गरीबी के बोझ के चलते बिन बाप की इस मासूम का इलाज सही से नहीं हो पा रहा था. वहीं, मां की शारीरिक हालत भी ठीक नहीं है. सविता के इलाज की बात तो दूर उसकी मां दो वक्त की रोटी भी ठीक से नहीं जुटा पा रही थी. ईटीवी भारत के संवाददाता ने पहले तो सविता की कुछ आर्थिक मदद की फिर उसकी आवाज बुलंद की.

bihar etvbharat
देखें वीडियो.

बच्ची की नई जिंदगी देने की मुहीम
ईटीवी भारत ने रविवार को बीमार मासूम सविता की खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था. इसके बाद लंदन में शूटिंग में व्यस्त गोपालगंज निवासी अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने खबर पढ़ते ही मासूम के घर अपने सभी जानने वालों को भेजा. वहीं, उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर बच्ची के बेहतर इलाज की अपील की.

निभाई पूरी जिम्मेदारी
इस दौरान ईटीवी भारत लगातार बीमार सविता और उसकी मां से संपर्क बनाए रहा. सोमवार को जहां पंकज त्रिपाठी के मित्र ने सविता की मां को आर्थिक मदद की और बीमार बच्ची को फल-जूस दिया. वहीं, आज माझा प्रखंड के बीडीओ डॉक्टर्स की टीम के साथ सविता के घर पहुंचे. उन्होंने तत्काल बच्ची का इलाज शुरू करवाया. इस दौरान कई समाजसेवी भी वहां मौजूद रहे.

bihar etvbharat
सविता के इलाज के लिये आगे आया प्रशासन.

उम्मीद की किरण...
मुझे जीना है, मैं मरना नहीं चाहती, मुझे बचा लीजिए. जिस किसी ने भी सविता की दास्तां को पढ़ा और सुना. उसने हमसे संपर्क कर सविता का पता जाना. सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमसे ऐसे कई लोग जुड़े, जिन्होंने पीड़िता की मदद की बात कही.

पढ़ें: पश्चिम बंगाल ने सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत EWS आरक्षण की घोषणा की

फोन भी आया, खबर भी पढ़ी- बीडीओ
मौके पर सविता के घर पहुंचे बीडीओ वेद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास अभिनेता पंकज त्रिपाठी का फोन आया और उन्होंने ईटीवी भारत की खबर भी पढ़ी. उन्होंने इस बाबत कहा कि ईटीवी भारत वाकई में इस तरह की जन सरोकार की खबरें प्राथमिकता से प्रकाशित करने के लिए बधाई का पात्र है. जानकारी से अवगत कराने के लिए दोनों का शुक्रिया अदा किया.

bihar etvbharat
सविता के इलाज के लिये आगे आया प्रशासन.

'मिलेगी हर संभव मदद'
वहीं, उन्होंने बताया कि वास्तव में पीड़िता के घर की माली हालत दयनीय है. आवासीय योजना में सविता की मां जिउति देवी का नाम है. इस बार की लिस्ट में सबसे पहले उनको योजना का लाभ मिलेगा. वहीं, डॉक्टर्स के साथ पहुंचे बीडीओ साहब ने तुरंत सविता को अस्पताल में भर्ती करवाया.

आगे आए ये भी...
बच्ची के चेकअप करने पहुंचे सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नौशाद ने भी उसकी मां की आर्थिक मदद की और साथ ही इलाज में हर सम्भव मदद करने का भरोसा भी दिया. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद नजमी ने बच्ची को चेकअप कर कहा कि उसे लिवर सम्बंधित बीमारी है. इसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा जहां जांच की जाएगी. अच्छे से अच्छा ट्रीटमेंट दिया जाएगा.

क्या बोली सविता...
बीमार सविता ने बोला कि हम पहले दो रुपया मांगते थे कोई नहीं देता था, मुझे खाने कोई नहीं देता था. पहले कोई नहीं पूछता था. मुझे आंख से भी नहीं दिखाई देता था. सभी का धन्यवाद देती हूं. अब मेरे लिए बहुत लोग आ रहे हैं. मेरी रुपयों से भी मदद हो रही है.

Intro:Body:

pankaj tripathi


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.