हैदराबाद : यदि आप भारी बारिश से राहत पाने की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको आने वाले 36 घंटों तक और इंतजार करना होगा. दरअसल, मौसम विभाग ने तटीय राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना में अगले दो दिनों तक बारिश की आशंका है.
बता दें कि तटीय राज्यों में इस वक्त बाढ़ के हालात बने हुए हैं. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की मध्य खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र वर्तमान में पश्चिम बंगाल की खाड़ी में केंद्रित है. आईएमडी के निदेशक नागरत्न ने कहा कि इसके अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम में जाने की संभावना है. बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मध्य बंगाल में आए चक्रवात के कारण देश के तटीय राज्यों में आज और कल भारी बारिश की आशंका हैं, जिसके कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं 24 अक्टूबर से बारिश कम होने की उम्मीद है.
पढ़ें - सावधान! भारी बारिश करेगी परेशान, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने, 20 अक्टूबर को बताया था कि बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना. अगले 48 घंटे में इसके और गहरे होने और शुरुआत में उत्तर-पश्चिम में बढ़ने और अगले तीन दिन में उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है.