ETV Bharat / bharat

ओडिशा : अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेगी आईएमसीटी टीम

ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान से हुए नुकसान का आकलन करने आईएमसीटी की टीम भुवनेश्वर पहुंची है. उसके साथ ही टीम पश्चिम बंगाल भी तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

imct team reached odisha
आईएमसीटी टीम
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 6:39 AM IST

भुवनेश्वर : अम्फान तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) के पांच सदस्य भुवनेश्ववर पहुंचे. सदस्यों ने कहा कि वह सभी यहां तीन दिन तक रहेंगे और अम्फान से हुए नुकसान का आकलन करेंगे. वहीं गृह मंत्रालय के निर्देश पर आईएमसीटी की टीम जायजा लेने पश्चिम बंगाल भी जाएगी.

बता दें, चक्रवात अम्फान ने 9,833 गांवों में 44.45 लाख से अधिक लोगों और ओडिशा में 22 नगरों को प्रभावित किया है, जबकि राज्य में अब तक किसी मानव क्षति के मामले सामने नहीं आए हैं.

पढ़ें- अम्फान में उजड़ गया दिव्यांग गोबिंदा का घर, अब सारिंदा ही सहारा

ओडिशा के 10 जिले बालासोर, भद्रक, केंद्रेपाड़ा, जगतसिंहपुर, मयूरभंज, कटक, जाजपुर, किंजर, खोरधा और पुरी चक्रवात से बूरी तरह प्रभावित हुए हैं.

गौरतलब है कि 22 मई को प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों में चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए एक हजार और ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी.

भुवनेश्वर : अम्फान तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) के पांच सदस्य भुवनेश्ववर पहुंचे. सदस्यों ने कहा कि वह सभी यहां तीन दिन तक रहेंगे और अम्फान से हुए नुकसान का आकलन करेंगे. वहीं गृह मंत्रालय के निर्देश पर आईएमसीटी की टीम जायजा लेने पश्चिम बंगाल भी जाएगी.

बता दें, चक्रवात अम्फान ने 9,833 गांवों में 44.45 लाख से अधिक लोगों और ओडिशा में 22 नगरों को प्रभावित किया है, जबकि राज्य में अब तक किसी मानव क्षति के मामले सामने नहीं आए हैं.

पढ़ें- अम्फान में उजड़ गया दिव्यांग गोबिंदा का घर, अब सारिंदा ही सहारा

ओडिशा के 10 जिले बालासोर, भद्रक, केंद्रेपाड़ा, जगतसिंहपुर, मयूरभंज, कटक, जाजपुर, किंजर, खोरधा और पुरी चक्रवात से बूरी तरह प्रभावित हुए हैं.

गौरतलब है कि 22 मई को प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों में चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए एक हजार और ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी.

Last Updated : Jun 5, 2020, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.