रुड़की : देशभर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की भी काफी सतर्क नजर आ रहा है. आईआईटी परिसर के खोसला भवन गेस्ट हाउस में आठ कमरों का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है, जिसमें एक विदेशी छात्र सहित आठ छात्रों को एहतियातन 15 दिनों की निगरानी में रखा गया है. यही नहीं, जापान से लौटे एक छात्र में कोरोना के लक्षण मिलते ही हरिद्वार के मेला आइसोलेशन वार्ड में भेजा जा चुका है, जिसकी जांच आज शाम तक आने की संभावना आईआईटी जता रही है.
वहीं, आईआईटी रुड़की के द्वारा विदेश गए छात्रों की भी एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसके चलते आईआईटी रुड़की में काफी सतर्कता बरती जा रही है. दरअसल, हाल ही में विदेश से लौटे आठ छात्रों को 15 दिनों की निगरानी में रखा गया है. इन छात्रों के लिए अलग से खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं आईआईटी प्रशासन के अनुसार सभी आठ छात्रों की स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है.
पढे़ं- भारत में कोरोना : 112 हुई रोगियों की संख्या, 13 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर
कोरोना का कहर
बता दें, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के नए मामले ओडिशा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड से सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है. महाराष्ट्र में रविवार को औरंगाबाद शहर की 59 वर्षीय एक महिला और पिंपरी-चिंचवाड़ में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 33 पहुंच गई. यह पूरे देश में सबसे अधिक है.
बता दें, संक्रमितों में से 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. उत्तर प्रदेश से चार, केरल से तीन, राजस्थान से तीन, दिल्ली से दो और तेलंगाना से एक कोरोना रोगी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने कोरोना वायरस के नौ संदिग्धों को 14 दिनों के लिए अलग रखा है. इनमें एक विदेशी और आठ भारतीय छात्र हैं.