ETV Bharat / bharat

IIT छात्रों की इस खोज से अब गाड़ी चलाना होगा आसान, जानें क्या है खासियत - events in IIT gandhinagar

IIT गांधीनगर के छात्रों ने एक यंत्र की खोज की है. इसकी मदद से लोग तेज धूप में भी आराम से गाड़ी चला सकते हैं. इस यंत्र का नाम 'सन प्रोटेक्ट' रखा गया है. जानिए 'सन प्रोटेक्ट' में और क्या कुछ खास है...

कॉनसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 7:18 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के छात्रों ने एक स्मार्ट सन वाइजर विकसित किया है. यह सूर्य की तेज चमकने वाली रोशनी के कारण वाहन चलाने में होने वाली परेशानी को दूर करेगा. सबसे खास ये है कि यह यंत्र अपने आप धूप का पता लगाकर सूर्य की रोशनी को सीधे आंखों तक पहुंचने से रोकने में मदद करेगा.

बता दें IIT गांधीनगर में केमिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने इस इलेक्ट्रॉनिक यंत्र के पेटेंट के लिये भी आवेदन किया है. इस यंत्र का नाम 'सन प्रोटेक्ट' रखा गया है.

'स्मार्ट वाइजर' यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट से चार्ज होगा और सक्शन कप के माध्यम से इसे कार के डैशबोर्ड पर लगाया जा सकेगा. इस यंत्र में माइक्रो कंट्रोलर, सेंसर और इलेक्ट्रिक मीटर लगे होंगे. यह यंत्र सूर्य की रोशनी को फिल्टर करेगा.

पढे़ं-चंद्रयान-2 से कुछ ऐसा दिखा धरती का नजारा, ISRO ने शेयर की तस्वीरें

बता दें, इस यंत्र की खोज जय शाह और सौरित्रा गरई ने की है. सौरित्रा ने बताया कि हमारी यह खोज सूरज की रोशनी और उसकी स्थिति का तुरंत पता लगा लेती है.

उन्होंने कहा कि विंडशील्ड के सबसे चमकीले भाग पर प्रकाश को फिल्टर करने वाला एक छोटा डिस्कनुमा उपकरण है. वह चालक की आंखों तक सूर्य की रोशनी को पहुंचने से पहले ही रोक देता है.

दोनों छात्रों ने IIT गांधीनगर में छह सप्ताह तक चलने वाले वार्षिक ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 'इन्वेंट @IITGN' में इसका प्रदर्शन किया.

नई दिल्लीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के छात्रों ने एक स्मार्ट सन वाइजर विकसित किया है. यह सूर्य की तेज चमकने वाली रोशनी के कारण वाहन चलाने में होने वाली परेशानी को दूर करेगा. सबसे खास ये है कि यह यंत्र अपने आप धूप का पता लगाकर सूर्य की रोशनी को सीधे आंखों तक पहुंचने से रोकने में मदद करेगा.

बता दें IIT गांधीनगर में केमिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने इस इलेक्ट्रॉनिक यंत्र के पेटेंट के लिये भी आवेदन किया है. इस यंत्र का नाम 'सन प्रोटेक्ट' रखा गया है.

'स्मार्ट वाइजर' यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट से चार्ज होगा और सक्शन कप के माध्यम से इसे कार के डैशबोर्ड पर लगाया जा सकेगा. इस यंत्र में माइक्रो कंट्रोलर, सेंसर और इलेक्ट्रिक मीटर लगे होंगे. यह यंत्र सूर्य की रोशनी को फिल्टर करेगा.

पढे़ं-चंद्रयान-2 से कुछ ऐसा दिखा धरती का नजारा, ISRO ने शेयर की तस्वीरें

बता दें, इस यंत्र की खोज जय शाह और सौरित्रा गरई ने की है. सौरित्रा ने बताया कि हमारी यह खोज सूरज की रोशनी और उसकी स्थिति का तुरंत पता लगा लेती है.

उन्होंने कहा कि विंडशील्ड के सबसे चमकीले भाग पर प्रकाश को फिल्टर करने वाला एक छोटा डिस्कनुमा उपकरण है. वह चालक की आंखों तक सूर्य की रोशनी को पहुंचने से पहले ही रोक देता है.

दोनों छात्रों ने IIT गांधीनगर में छह सप्ताह तक चलने वाले वार्षिक ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 'इन्वेंट @IITGN' में इसका प्रदर्शन किया.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.NEWDELHI DES3
IIT-SUN-PROTECT-DEVICE
IIT students invent device blocking sun glare to improve driving comfort
         New Delhi, Aug 4 (PTI) Students at the Indian Institute of Technology (IIT) have developed a smart sun visor which can improve driving comfort on sunny days by automatically tracking and blocking the point of brightest glare.
         The chemical engineering students at IIT Gandhinagar have also filed for a patent for the electronic device called sun protect.
         Smart Visor is attached to the dashboard using suctions cups and powered by USB charging port. It has a small central housing that contain sensors, a microcontroller, and an electric motor. An extendable arm, made of transparent material, moves the filter quickly and smoothly to follow the sun.The arm easily folds away when the device is not in use.
         "Our invention actively tracks the sun and positions a small disc of light-filtering material on the brightest area of the windshield, intercepting sunlight before it strikes the driver's eyes.
         "The filter is small, semi-transparent and discreet and blocks sunlight without obscuring the rest of the windshield or the drivers field of view. This allows for far greater visibility than other solutions like sunglasses (that reduce all light) or standard car visors (that completely block a portion of the windshield)," said Souritra Garai, one of the two students.
         According to Jay Shah, "installation and calibration is simple. A one-time adjustment is made when a new driver uses Smart Visor. The driver manually positions the filter such that it blocks the sun and then Smart Visor takes over; intercepting sunlight regardless of which direction the car turns. We believe the device will be more helpful to people with light coloured eyes who are extremely sensitive to sunlight".
         The duo came up with the product at "Invent@IITGN", a six-week annual summer programme at IIT-Gandhinagar.
         The programme, in its second year, focuses on inventing, based on a similar programme in the US called "Invention Factory". PTI GJS VIT
DV
DV
08041116
NNNN
Last Updated : Aug 4, 2019, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.