श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा के पास इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में दो जवान घायल हो गए. सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी.
यह घटना जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में खंतावली पोस्ट के नजदीक हुई है.
पढ़ेंः PM मोदी ने डॉ मनमोहन सिंह को 'नाइट वॉचमैन' बताया, राहुल पर ली चुटकी
सूत्र ने कहा, 'दो जवानों में से एक का पैर आईईडी पर पड़ने से यह विस्फोट हुआ. दोनों घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गैरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच साल में आईईडी और अन्य बम विस्फोटों में बढ़ोतरी देखी गई है. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों और पूर्वोत्तर के उग्रवादियों की रणनीति को अपना लिया है.