इंफाल: मणिपुर के इंफाल शहर में मंगलवार को एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में पांच पुलिस कमांडो सहित कम से कम छह व्यक्ति घायल हो गए
धमाका सुबह 9.30 बजे थांगल बाजार में हुआ.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'घायलों में इंफाल पश्चिम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (परिचालन), एक उप-निरीक्षक (एसआई), दो सहायक एसआई और एक राइफलमैन शामिल थे.'
फिलहाल घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया.
अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में एक नागरिक घायल हो गया, इस हमले में कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें- महाराष्ट्र में एक और पीएमसी खाताधारक की मौत, आंकड़ा 8 तक पहुंचा
घटना के बाद विस्फोट स्थल को बंद कर दिया गया है. सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. साथ इलाके में बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
मंगलवार का धमाका इंफाल में चार दिनों में दूसरा है.