ETV Bharat / bharat

पाक को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने तैयार किया IBG- जानें विशेषज्ञों की राय - सैन्य विशेषज्ञ

भारतीय सेना ने पाक और चीन को जवाब देने के लिए आईबीजी ग्रुप बनाया है, जिसमें मात्र पांच हजार सैनिक होंगे. लेकिन यह ग्रुप इतना शक्तिशाली है कि दुश्मन को संभलने तक का मौका नहीं मिलेगा. जानें IBG को लेकर विशेषज्ञों की राय....

IBG को लेकर मेजर पीके सहगल ने ईटीवी भारत से बातचीत की
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 6:05 PM IST

नई दिल्लीः सीमा पर पाक की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सेना अपनी तैयारी के तहत (आईबीजी) इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप जुटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

आपको बता दें, यह ग्रुप इसी साल सीमा पर अक्टूबर के महीने में तैनात किए जा सकते हैं. जिसके बाद इन्हें चीनी सीमा पर भी तैनात किए जाने की बात की जा रही है.

यदि विशेषज्ञों की मानें तो आईबीजी स्वयं में एक ऐसा समूह है, जिसमें युद्ध लड़ने की हर वह काबिलियत होगी, जो मैदान में जरूरी है.

इसी संबंध में सैन्य विशेषज्ञ मेजर जनरल पी के सहगल (सेवानिवृत्त) ने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

आईबीजी पर मेजर सहगल ने दी जानकारी

मेजर पीके सहगल का कहना है कि आईबीजी एक ऐसा स्वयं निहित समूह है, जिसमें टैंक, पैदल सेना, इंजीनियर, वायु रक्षा, सिग्नल जैसे सेना के जरूरी घटक शामिल हैं.

पढ़ेंः गार्जियन ड्रोन में लगा होता है एडवांस लेवल का GPS, दुश्मन का बचना मुश्किल : रक्षा विशेषज्ञ

सहगल ने कहा कि यह ग्रुप आक्रामक दुश्मनों पर कुछ इस तरह से हावी होगा कि उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिल पाएगा.

मेजर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, भारतीय सेना के पास कुल 13 सैन्य दल हैं, जिनमें 4 स्ट्राइक दल हैं और दस सैन्य दल हैं. और हर दल में सैनिकों की संख्या 40 से 60 हजार की है.

मेजर ने बताया कि हमें 50 डिवीजन मिले हैं, इसकी बजाय हम इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप की तैयारी में हैं. जिसमें केवल पांच हजार सैनिक होंगे.

नई दिल्लीः सीमा पर पाक की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सेना अपनी तैयारी के तहत (आईबीजी) इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप जुटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

आपको बता दें, यह ग्रुप इसी साल सीमा पर अक्टूबर के महीने में तैनात किए जा सकते हैं. जिसके बाद इन्हें चीनी सीमा पर भी तैनात किए जाने की बात की जा रही है.

यदि विशेषज्ञों की मानें तो आईबीजी स्वयं में एक ऐसा समूह है, जिसमें युद्ध लड़ने की हर वह काबिलियत होगी, जो मैदान में जरूरी है.

इसी संबंध में सैन्य विशेषज्ञ मेजर जनरल पी के सहगल (सेवानिवृत्त) ने ईटीवी भारत से बातचीत की है.

आईबीजी पर मेजर सहगल ने दी जानकारी

मेजर पीके सहगल का कहना है कि आईबीजी एक ऐसा स्वयं निहित समूह है, जिसमें टैंक, पैदल सेना, इंजीनियर, वायु रक्षा, सिग्नल जैसे सेना के जरूरी घटक शामिल हैं.

पढ़ेंः गार्जियन ड्रोन में लगा होता है एडवांस लेवल का GPS, दुश्मन का बचना मुश्किल : रक्षा विशेषज्ञ

सहगल ने कहा कि यह ग्रुप आक्रामक दुश्मनों पर कुछ इस तरह से हावी होगा कि उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिल पाएगा.

मेजर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, भारतीय सेना के पास कुल 13 सैन्य दल हैं, जिनमें 4 स्ट्राइक दल हैं और दस सैन्य दल हैं. और हर दल में सैनिकों की संख्या 40 से 60 हजार की है.

मेजर ने बताया कि हमें 50 डिवीजन मिले हैं, इसकी बजाय हम इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप की तैयारी में हैं. जिसमें केवल पांच हजार सैनिक होंगे.

Intro:New Delhi: As Army is all set to raise integrated battle group (IBG) along the Pakistan border, expert say that IBG are self contained group which will include every element to required to fought war.

Speaking with ETV Bharat, Military expert Maj General P K Sehgal(Retd) says IBGs are self contained group which will include all elements of tanks, infantry, engineers, Air defence, signals, etc.

"They would be in the position to go offensive or take up defensive position much faster faster than the erstwhile troops." said sehgal

"Indian Army has 14 corps out of which there are 4 strike corps and 10 corps where each corps consisting of 40 thousand to 60 thousand troops and we have got 50 divisions, Instead we are going for Integrated battle groups which will have only approximately 5 thousand troops." added Sehgal.

The raising of IBG will strengthen ability to carry out swift strikes during the war time and after implementing the idea on the Pakistan side, the troops will also be deployed on the Indo chinese border.


Body:kindly use.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.