ETV Bharat / bharat

वायुसेना के पायलट अभिनंदन का श्रीनगर से बाहर तबादला हुआ - वायुसेना के विंग कमांडर

अभिनंदन को पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के साथ हुई हवाई झड़प के दौरान पकड़ लिया था, श्रीनगर से पश्चिमी सेक्टर के दूसरे बेस में किया स्थानांतरण

वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 8:37 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का श्रीनगर से बाहर तबादला कर दिया गया है. उन्हें पश्चिमी क्षेत्र में एक अग्रिम वायुसेना अड्डे पर तैनात किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह भी समझा जा रहा है कि वायुसेना अभिनंदन के नाम की सिफारिश 'वीरचक्र' के लिए करने जा रही है, जो युद्धकाल के लिए एक वीरता पदक है और परमवीर चक्र तथा महावीर चक्र के बाद इसका स्थान आता है.

गौरतलब है कि अभिनंदन को पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के साथ हुई हवाई झड़प के दौरान पकड़ लिया था. हालांकि, उसने बाद में उन्हें स्वदेश वापस भेज दिया था. वह पिछले महीने श्रीनगर में अपने स्कवाड्रन में लौटे थे. सूत्रों ने बताया कि उनका श्रीनगर से पश्चिमी सेक्टर के दूसरे बेस में तबादला करने का आदेश जारी किया गया है और इस कदम को नियमित प्रक्रिया बताया गया है. वायुसेना के पायलट अभिनंदन मध्य मार्च में अवकाश पर चले गए थे.

सूत्रों ने बताया कि एक मेडिकल बोर्ड उनकी फिटनेस की समीक्षा करेगा, ताकि वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों को यह फैसला करने में मदद मिल सके कि क्या वह 'फाइटर कॉकपिट' में लौट सकते हैं, जिसकी अभिनंदन ने इच्छा जताई है.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के बम गिराने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए. अगले ही दिन भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनने की नाकाम कोशिश की थी.जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण ठिकानों पर बम गिराये थे.

नई दिल्ली: पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का श्रीनगर से बाहर तबादला कर दिया गया है. उन्हें पश्चिमी क्षेत्र में एक अग्रिम वायुसेना अड्डे पर तैनात किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह भी समझा जा रहा है कि वायुसेना अभिनंदन के नाम की सिफारिश 'वीरचक्र' के लिए करने जा रही है, जो युद्धकाल के लिए एक वीरता पदक है और परमवीर चक्र तथा महावीर चक्र के बाद इसका स्थान आता है.

गौरतलब है कि अभिनंदन को पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के साथ हुई हवाई झड़प के दौरान पकड़ लिया था. हालांकि, उसने बाद में उन्हें स्वदेश वापस भेज दिया था. वह पिछले महीने श्रीनगर में अपने स्कवाड्रन में लौटे थे. सूत्रों ने बताया कि उनका श्रीनगर से पश्चिमी सेक्टर के दूसरे बेस में तबादला करने का आदेश जारी किया गया है और इस कदम को नियमित प्रक्रिया बताया गया है. वायुसेना के पायलट अभिनंदन मध्य मार्च में अवकाश पर चले गए थे.

सूत्रों ने बताया कि एक मेडिकल बोर्ड उनकी फिटनेस की समीक्षा करेगा, ताकि वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों को यह फैसला करने में मदद मिल सके कि क्या वह 'फाइटर कॉकपिट' में लौट सकते हैं, जिसकी अभिनंदन ने इच्छा जताई है.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के बम गिराने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए. अगले ही दिन भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनने की नाकाम कोशिश की थी.जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण ठिकानों पर बम गिराये थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL27
DEF-ABHINANDAN-TRANSFER
IAF pilot Abhinandan Varthaman shifted out of Srinagar
         New Delhi, Apr 20 (PTI) Wing Commander Abhinandan Varthaman, who became the face of the tense military confrontation between India and Pakistan, has been shifted out of Srinagar and posted to a frontline air base in the western sector, official sources said Saturday.
         It is also learnt that the IAF was going to recommend Varthaman's name for Vir Chakra, the coveted wartime gallantry medal, which is the third highest after the Paramvir Chakra and the Mahavir Chakra.
         Varthaman, who was captured by Pakistan on February 27 during an aerial combat with Indian Air Force, had returned to his squadron in Srinagar last month though he was on a four-week sick leave.
         Orders have been issued for his transfer from Srinagar to another base in the western sector, sources said, terming the transfer as "routine one".
         The IAF pilot went on leave in mid-March after security agencies completed a nearly two-week debriefing following his return from Pakistan.
         Sources said a medical board will review his fitness to help the IAF top brass decide whether he can return to fighter cockpit as desired by him.
         Varthaman was captured by the Pakistani Army on February 27 after his MiG-21 Bison jet was shot down in a dogfight with Pakistani jets during aerial combat.
         Before his jet was hit, he downed an F-16 fighter of Pakistan. Varthaman was released on the night of March 1 by Pakistan.
         After he was captured, Varthaman showed courage and grace in handling the most difficult circumstances for which he was praised by politicians, strategic affairs experts, ex-servicemen, celebrities and people in general.
         Tensions between India and Pakistan escalated after Indian fighters bombed terror group Jaish-e-Mohammed's biggest training camp near Balakot, deep inside Pakistan on February 26.
         Pakistan retaliated by attempting to target Indian military installations the next day. However, the IAF thwarted their plans.
         The Indian strike on the JeM camp came 12 days after the terror outfit claimed responsibility for a suicide attack on a CRPF convoy in Kashmir, killing 40 soldiers. PTI MPB
ZMN
04202102
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.