श्रीनगरः जम्मू में आज अचानक तावी नदी में पानी बढ़ गया. नदी में पानी बढ़ने से पुल पर दो लोग फंस गए. भारतीय वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके दोनों लोगों की जान बचा ली. सेना के कैप्टन ने कहा कि दोनों लोगों को हमारे गरुड़ कमांडो ने बचा लिया है.
जम्मू के रेस्क्यू ऑपरेशन के मुख्य आधिकारी कैप्टन संदीप कुमार ने बताया कि हमे 12 बजे सूचना मिली कि कुछ लोगों को रेस्क्यू की जरूरत है. 12 बजकर 29 मिनट पर हम घटना स्थल पर पहुंच गए.
हमने शुरू में रोप लैडर से रेस्क्यू से करने के लिए सोचा था. लेकिन स्थिति देखने पर पता चला कि रोप से मछुआरें अपने आप को ऊपर लाने में सक्षम नहीं थे. तो हमे निर्णय बदलना पड़ा. इसके बाद गरुड़ कंमाडो को नीचे भेजा गया और वह मछुआरे को रस्सी के सहारे हेलीकॉप्टर पर लाया गया.
रेस्क्यू के जरिए नदी में फंसे चार लोगों को बचाया गया है.
रेस्क्यू में शामिल गरुड़ कमांडों कोपल पहाड़ सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि दो मिनट के अंदर रेस्क्यू करते हैं.हमे रेस्क्यू के लिए जो चीजे आवश्यक होती है.उन सभी सामान को लेकर हम नीचे पहुंच गया है.
पढ़ेंः जम्मू कश्मीर : तावी नदी पर फंसे दो लोग, वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाया
दोनों लोगों को विश्वास दिलाया और हार्नेस पहना करके सुरक्षित पहुंचाया गया. इसके बाद में दोबारा गया. पानी का बहाव तेज था और मेरा हेलीकॉप्टर भी तेज हवा फेंकता है. इसमे संतुलन बनाना मुश्किल होता है लेकिन हमे प्रशिक्षित किया गया है.इसलिए कोई परेशानी नहीं हुईं.