नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा के पास दजुकू घाटी में जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए एक एमआई-17 वी, 5 हेलीकॉप्टर, एक सी-130 जे हरक्यूलिस विमान को तैनात किया है. भारतीय वायु सेना (IAF) के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को कोहिमा के पास दजुकू घाटी में अग्निशमन मिशन के लिए एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया.
9 टन का भार उठा सकता है हरक्यूलिस
प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना का सी-130जे हरक्यूलिस विमान अग्निशमन के लिए 9 टन भार उठा सकता है. गुवाहाटी से दीमापुर के लिए शुक्रवार रात एनडीआरएफ के 48 जवान विमान से पहुंचे. वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने भी स्थिति का आकलन किया है और तमाम उपकरणों से लैस तीन और हेलीकॉप्टरों को तैनात करने का फैसला किया है. दजुकू घाटी के जंगल में पहली बार 29 दिसंबर को आग लगी थी. हालांकि नगालैंड में वन अधिकारियों ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ ट्रेकर्स द्वारा अनजाने में आग लगी होगी.
यह भी पढ़ें-मोती नगर इलाके मे लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू
आग रोकने को लगे सैकड़ों कर्मचारी
नगालैंड सरकार ने आग को रोकने के लिए पहले से ही बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिसमें 300 से अधिक कर्मी शामिल हैं. जिनमें वन क्षेत्र के कर्मचारी, युवा संगठन के स्वयंसेवक, एसडीआरएफ के सदस्य, डीईएफ और अन्य लोग शामिल हैं. सरकार ने जमीन पर काम करने वाली टीम की सहायता के लिए सक्रिय अग्नि स्थानों पर नियमित अपडेट प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग एजेंसी से भी संपर्क किया है.
बेहद खूबसूरत है दजुकू घाटी
दजुकू घाटी, नगालैंड और मणिपुर के बीच स्थित है और घाटी अपने प्राकृतिक वातावरण, मौसमी फूलों, वनस्पतियों और जीवों के लिए प्रसिद्ध है. समुद्र तल से 2452 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दजुकू घाटी हर मौसम में फूलों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए प्रसिद्ध है. यहां सबसे प्रसिद्ध दजुकू लिली है, जो केवल इसी घाटी में पाई जाती है.