बेंगलुरु : हुबली, जो कर्नाटक में छोटे मुंबई के रूप में जाना जाता है, व्यवसायिक और अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. विशेषकर उत्तर कर्नाटक का पोर्ट. यह व्यवयाय का एक प्रमुख शहर है और यहां दक्षिण पश्चिम रेलवे का हेड क्वार्टर भी है. अब हुबली रेलवे स्टेशन को 1,500 मीटर लंबाई वाला दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म मिलने जा रहा है.
दरअसल, हाल ही में यात्रियों ने सुविधा के अभाव में रेलवे विभाग के प्रति नाराजगी जताई थी और इसकी शिकायत की थी. इसके अलावा स्टेशन पर ट्रेन के आगमन के समय का ध्यान न देने पर भी लोगों में काफी नाराजगी थी.
छोटा प्लेटफॉर्म होने के कारण, अधिकांश लंबी रूट वाली ट्रेनें मेन प्लेट फॉर्म से एक किलोमीटर दूर रुक जाती थीं, लेकिन अब प्लेटफॉर्म पर हर एक एक गाड़ी आ सकेगी, क्योंकि अब रेलवे यहां भारत का सबसे लंबा प्लेट फॉर्म बनाने जा रहा है.
दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा माल और सेवाओं के लिए अलग प्लेटफॉर्म की स्थापना की जा रही है.
व्यवसाय विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे बड़े प्लेटफॉर्म की स्थापना के बाद यह व्यवसायिक गतिविधियां और अधिक बढ़ जाएंगी.
पढ़ें- भारत बायोटेक के शीर्ष अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
बता दें कि भारतीय रेलवे प्लेटफॉर्म वर्तमान में भी सबसे लंबे प्लेटफार्मों की सूची में शार्ष पर हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश में गोरखपुर रेलवे स्टेशन देश का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, जिसकी लंबाई 1366 मीटर है और अब हुबली 1500 मीटर लंबाई के साथ पहले नंबर पर आ जाएगा.