ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के 3 घंटे के शो के लिए हाउस्टन तैयार

हाउडी मोदी की तैयारियां जोरों पर है. सारा हाउस्टन पीएम मोदी के स्वागत में सजा दिया गया है. समारोह में होने वाली सभी प्रस्तुतियां भी तैयार हैं. बस इंतजार है अब पीएम मोदी के टेक्सास पहुंचने का.

पीएम मोदी.
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:23 PM IST

हाउस्टन: यहां के भव्य एनआरजी स्टेडियम में रविवार को होने वाले 'हाउडी मोदी' समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 50,000 उत्साही भारतीय प्रवासी करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मंच साझा करेंगे. यह समारोह एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जो अमेरिका के बड़े स्टेडियमों में से एक है. एक गैर सरकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम (टीआईएफ) ने समारोह का आयोजन किया है.

pm modi banner etv bharat
सड़कों पर लगे पीएम मोदी के बैनर.

भारतीय अमेरिकी समुदाय इस तीन घंटे के शो की तैयारी करने में व्यस्त है, जिसमें कलाकार अन्य प्रस्तुतियों के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य पेश करेंगे. हाउस्टन के 1,000 से ज्यादा गुजराती समारोह में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुजरात के पारंपरिक नृत्य 'डांडिया' की तैयारी कर रहे हैं. टीआईएफ के प्रवक्ता गीतेश देसाई ने बताया कि पूरे अमेरिका से भारतीय अमेरिकी इस 'ऐतिहासिक समारोह' में हिस्सा लेंगे.

pm modi etv bharat
जब फ्रैंकफर्ट पहुंचे पीएम मोदी.

देसाई ने कहा, 'भारतीय अमेरिकी समुदाय के कुछ 50,0000 लोग और 48 राज्यों के लोग इसमें हिस्सा लेंगे. यह एक ऐतिहासिक समारोह बनने जा रहा है, यह लोकतांत्रित रूप से चुने गए प्रमुख के लिए आयोजित किया जाने वाला इस तरह का सबसे बड़ा समारोह है. इससे पहले इस तरह का कोई भी समारोह नहीं हुआ है. सांसद, मेयर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समारोह में हिस्सा लेंगे.'

ngr stadiun etv bharat
एनआरजी स्टेडियम में तैयारियां.

पढ़ें: अमेरिका में मोदी का ये है एजेंडा

उन्होंने कहा, 'समारोह के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने वाला है, जिसका थीम 'वीवन (बुनना)' है, जो दिखाता है कि कैसे भारतीय अमेरिकी समुदाय अमेरिका का हिस्सा बन गया है.'

उन्होंने कहा कि समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों को लाने-ले जाने के लिए 100 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है. एनआरजी और पूरे हाउस्टन में भव्य बिलबोर्ड्स लगाए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत वाले संदेश लिखे हुए हैं. हाउडी मोदी समारोह से पहले हाउस्टन में एक कार रैली का भी आयोजन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी के शनिवार को यहां के आगमन से पूर्व, उष्णकटिबंधीय दबाव के कारण आए इमेल्डा तूफान की वजह से यहां भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से पूरे हाउस्टन में पानी भर गया है. अंदेशा है कि इससे समारोह की चमक-धमक कहीं फीकी न पड़ जाए. इमेल्डा तूफान की वजह से चार लोगों की मौत भी हो गई है.

बता दें, पीएम मोदी हाउस्टन पहुंचने से पहले जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पहुंचे. वहां वे दो घंटे रुके. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जिस विमान से अमेरिका जा रहे थे उसमें कुछ तकनीकी खामियां देखी गईं. इसके चलते उन्हे बीच में हॉल्ट करना पड़ा. जर्मनी में भारत की राजदूत मुक्ता तोमर और महावाणिज्य दूत फ्रैंकफर्ट प्रतिभा पारकर ने पीएम मोदी की एयरपोर्ट पर अगुवाई की.

हाउस्टन: यहां के भव्य एनआरजी स्टेडियम में रविवार को होने वाले 'हाउडी मोदी' समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 50,000 उत्साही भारतीय प्रवासी करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मंच साझा करेंगे. यह समारोह एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है, जो अमेरिका के बड़े स्टेडियमों में से एक है. एक गैर सरकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम (टीआईएफ) ने समारोह का आयोजन किया है.

pm modi banner etv bharat
सड़कों पर लगे पीएम मोदी के बैनर.

भारतीय अमेरिकी समुदाय इस तीन घंटे के शो की तैयारी करने में व्यस्त है, जिसमें कलाकार अन्य प्रस्तुतियों के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य पेश करेंगे. हाउस्टन के 1,000 से ज्यादा गुजराती समारोह में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुजरात के पारंपरिक नृत्य 'डांडिया' की तैयारी कर रहे हैं. टीआईएफ के प्रवक्ता गीतेश देसाई ने बताया कि पूरे अमेरिका से भारतीय अमेरिकी इस 'ऐतिहासिक समारोह' में हिस्सा लेंगे.

pm modi etv bharat
जब फ्रैंकफर्ट पहुंचे पीएम मोदी.

देसाई ने कहा, 'भारतीय अमेरिकी समुदाय के कुछ 50,0000 लोग और 48 राज्यों के लोग इसमें हिस्सा लेंगे. यह एक ऐतिहासिक समारोह बनने जा रहा है, यह लोकतांत्रित रूप से चुने गए प्रमुख के लिए आयोजित किया जाने वाला इस तरह का सबसे बड़ा समारोह है. इससे पहले इस तरह का कोई भी समारोह नहीं हुआ है. सांसद, मेयर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समारोह में हिस्सा लेंगे.'

ngr stadiun etv bharat
एनआरजी स्टेडियम में तैयारियां.

पढ़ें: अमेरिका में मोदी का ये है एजेंडा

उन्होंने कहा, 'समारोह के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने वाला है, जिसका थीम 'वीवन (बुनना)' है, जो दिखाता है कि कैसे भारतीय अमेरिकी समुदाय अमेरिका का हिस्सा बन गया है.'

उन्होंने कहा कि समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों को लाने-ले जाने के लिए 100 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है. एनआरजी और पूरे हाउस्टन में भव्य बिलबोर्ड्स लगाए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत वाले संदेश लिखे हुए हैं. हाउडी मोदी समारोह से पहले हाउस्टन में एक कार रैली का भी आयोजन किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी के शनिवार को यहां के आगमन से पूर्व, उष्णकटिबंधीय दबाव के कारण आए इमेल्डा तूफान की वजह से यहां भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से पूरे हाउस्टन में पानी भर गया है. अंदेशा है कि इससे समारोह की चमक-धमक कहीं फीकी न पड़ जाए. इमेल्डा तूफान की वजह से चार लोगों की मौत भी हो गई है.

बता दें, पीएम मोदी हाउस्टन पहुंचने से पहले जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पहुंचे. वहां वे दो घंटे रुके. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जिस विमान से अमेरिका जा रहे थे उसमें कुछ तकनीकी खामियां देखी गईं. इसके चलते उन्हे बीच में हॉल्ट करना पड़ा. जर्मनी में भारत की राजदूत मुक्ता तोमर और महावाणिज्य दूत फ्रैंकफर्ट प्रतिभा पारकर ने पीएम मोदी की एयरपोर्ट पर अगुवाई की.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.