मुंबई : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां बेटी के प्रेम संबंध से खफा परिजनों ने उसकी हत्या कर दी. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना भुसावल तहसील के तलवेल गांव में 19 फरवरी को घटी. पुलिस ने मां-बाप के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का गांव के ही एक लड़के साथ प्रेम संबंध था. इसकी भनक उसके माता-पिता को लग गई. इस वजह से उन्होंने नाबालिग बेटी की शादी तय कर दी. लड़की ने इसकी सूचना प्रेमी को दी. इसके बाद प्रेमी ने भुसावल न्यायालय में एक आवेदन देकर शिकायत की कि लड़की का बाल विवाह हो रहा है.
न्यायालय ने लड़की के माता-पिता को नोटिस दी, जिसके बाद यह शादी रोक दी गई. इससे बौखलाए माता-पिता ने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर वरणगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई कि लड़की की हत्या गला दबाकर की गई है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतका के माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया.
प्रेमी के खिलाफ दाखिल करवाया था मामला
हत्यारे माता-पिता को अपनी बेटी के प्रेम संबंधों के बारे डेढ़ साल पहले ही पता चल गया था. तब उन्होंने गाव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ मिलकर वरणगांव पुलिस मे लड़की के प्रेमी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में भुसावल न्यायालय ने प्रेमी को छह महीने की सजा भी सुनाई थी. फिर भी प्रेमी-प्रेमिका का मेल-जोल जारी रहा. इसके बाद माता-पिता ने नाबालिग बेटी की शादी दूसरे लड़के के साथ तय कर दी थी.