मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त शशिकुमार ने बताया कि पुलिस ने हनीट्रैप के जरिए लोगों को लूटने के आरोप में दो महिलाओं सहित चार लोगों गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी फेसबुक के माध्यम से लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर उनके साथ लूटपाट करते थे.
एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा, सूरतकल की रेशमा उर्फ नीमा, जीनत उर्फ जीनत मुबीन, उनके पति इकबाल मोहम्मद और नासिफ उर्फ अब्दुल कादर नजीब को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस आयुक्त ने बताया कि रेशमा और जीनत ने फेसबुक के माध्यम से युवाओं को अपने जाल मे फंसाकर, उन्हें अपने घर बुलाया और उन्हें लूट लिया.
उन्होंने बताया कि जीनत ने खुद को केरल के युवक कुंबले को फेसबुक को माध्यम से अपना परिचय दिया और फिर उन्हें मंगलुरु बुलाया, जब पीड़ित मेंगलुरु में सूरतकल आया, तो जीनत उसे अपनी कार में अपने घर ले गई, जहां उसके साथ से मारपीट की गई और बाद में उसने उसके नग्न वीडियो पर बना लिए और उससे पांच लाख रुपये की मांग की.
पीड़ित ने शुरू में कहा कि वह 30 हजार रुपये का भुगतान करेगा और शेष राशि का भुगतान वह बाद में करेगा.
इसके बाद पीड़ित ने मामले में सूरतकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई . इस मामले में पुलिस ने अब चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में छह मामलों का खुलासा
जांच के दौरान पता चला कि गिरोह ने हनीट्रैप के जरिए छह और लोगों के साथ लूट की थी. आशंका है कि हनीट्रैप के इन छह पीड़ितों में से ज्यादातर केरल के हैं. आयुक्त ने कहा उन्होंने स्थानीय ब्यारी भाषा में बोलकर युवाओं से दोस्ती की और उन्हें लूट लिया.
पढ़ें - पश्चिम बंगाल में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या
ये सभी आरोपी हनीट्रैप के साथ आए धन से आलीशान जिंदगी जी रहे थे. वे XUV 500 कार का उपयोग करते थे, जब वह हनीट्रैप में नहीं कर पाते थे, तो वो राज्य भर में गायों को लाने के लिए XUV का उपयोग करते थे. पुलिस ने कहा कि जीनत के पास से चार क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं.