ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार ने JKLF पर प्रतिबंध लगाया, महबूबा ने किए सवाल - mehbooba mufti questions mha

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलगाववादी नेता यासिन मलिक के संगठन JKLF पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है. संगठन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

अलगाववादी नेता यासिन मलिक (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 7:36 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासिन मलिक के संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.

JKLF पर प्रतिबंध की जानकारी देते केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा


गृह सचिव राजीव गौबा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन में JKLF का हाथ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ये कार्रवाई आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की है.

center bans jklf etv bharat
केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले की जानकारी

JKLF पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून, 1967 के तहत की है.

राजीव गौबा ने JKLF पर प्रतिबंध के कई कारण भी गिनाए.

  • वायुसेना के जवान की हत्या में हाथ, CBI में मामला दर्ज
  • JKLF से देश की सुरक्षा को खतरा
  • संगठन के खिलाफ अब तक 37 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.
  • एक केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दर्ज किया, जांच जारी


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि JKLF पर प्रतिबंध लगाने से क्या हासिल होगा.

center bans jklf etv bharat
JKLF पर प्रतिबंध लगाने के बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर पूछे सवाल

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासिन मलिक के संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.

JKLF पर प्रतिबंध की जानकारी देते केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा


गृह सचिव राजीव गौबा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन में JKLF का हाथ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ये कार्रवाई आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की है.

center bans jklf etv bharat
केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले की जानकारी

JKLF पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून, 1967 के तहत की है.

राजीव गौबा ने JKLF पर प्रतिबंध के कई कारण भी गिनाए.

  • वायुसेना के जवान की हत्या में हाथ, CBI में मामला दर्ज
  • JKLF से देश की सुरक्षा को खतरा
  • संगठन के खिलाफ अब तक 37 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.
  • एक केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दर्ज किया, जांच जारी


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि JKLF पर प्रतिबंध लगाने से क्या हासिल होगा.

center bans jklf etv bharat
JKLF पर प्रतिबंध लगाने के बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर पूछे सवाल
Intro:New Delhi: The central government has banned the Yasin Malik-led separatist outfit Jammu Kashmir Liberation Front (JKLF) under under the Unlawful Activities (Prevention) Act on March 22, officials said.


"Government is committed to relentlessly pursuing curbing the activities of secessionist groups. Activities of JKLF is a serious threat to the sovereignty of the country," said home secretary Rajiv Gauba.


"NIA and other intelligence agencies are taking strong action against them," he further added.





Body:A notification was issued by the Ministry of Home Affairs (MHA) after a high-level meeting on security, chaired by Prime Minister Narendra Modi.


JKLF chief Yasin Malik is under arrest and at present lodged in Jammu’s Kot Balwal jail. He has been a prominent separatist leader in Kashmir and has been regularly under house arrest for his activities in the Valley.




Conclusion:After Jama’at-e-Islami Jammu and Kashmir, this is the second organisation in Jammu and Kashmir which has been banned this month. 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.