नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नई दिल्ली में मालदीव के गृहमंत्री शेख इमरान अब्दुल्ला के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा बैठक करेंगे.
सूत्रों के अनुसार दोनों नेता, बैठक में सुरक्षा संबंधी सहयोग पर चर्चा करेंगे.
बता दें कि शेख इमरान अब्दुल्ला भारत गुरुवार से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. यह पहला मौका है जब शाह और अब्दुल्ला दोनों द्विपक्षीय सुरक्षा मुद्दों पर वार्ता करने के लिए एक-दूसरे से मिलेंगे.
इस दौरान, मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला के भारतीय व्यापार उद्योग के कप्तानों के साथ मुलाकात करने की संभावना है.
पढ़ें- नमस्ते ट्रंप : तीन चरणों में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा
उल्लेखनीय है कि भारत और मालदीव के बीच वर्षों से दोस्ताना संबंध हैं. वास्तव में, भारत मालदीव की स्वतंत्रता के बाद मालदीव को मान्यता देने और देश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला देश था.