नई दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सभी उर्दू / अंग्रेजी समाचार पत्र और टीवी चैनल काम कर रहे हैं, बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से कार्यात्मक हैं. सभी सरकारी कार्यालय और सभी न्यायालय खुले हैं.
इसके अलावा ब्लॉक विकास परिषद के चुनाव हुए, जिसमें 98.3% मतदान दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा, 'गत पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अुनच्छेद 370 हटने के बाद पुलिस फायरिंग में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जहां लोग खून खराबे की भविष्यवाणी कर रहे थे, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पुलिस फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई है और पथराव की घटनाओं में भी गिरावट आई है.'
इससे पहले उन्होंने कहा कि जहां तक इंटरनेट सेवाओं का संबंध है, निर्णय जम्मू-कश्मीर अधिकारियों द्वारा लिया जा सकता है.
पाकिस्तान द्वारा कश्मीर क्षेत्र में भी गतिविधियां होती हैं, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जब भी स्थानीय अधिकारी इसे उचित समझेंगे, निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, कोई समस्या नहीं है. साथ ही मोबाइल मेडिसिन वैन भी शुरू हो गए हैं और प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखा है.
पढ़ें- सरोगेसी नियमन विधेयक : भाजपा सहित विभिन्न दलों ने कई प्रावधानों पर जतायी असहमति
गृहमंत्री ने आगे कहा कि पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, एलपीजी और चावल की उपलब्धता पर्याप्त है, 22 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होने की उम्मीद हैं और सभी लैंडलाइन खुले हैं.इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद को चुनौती देते हुए कहा, 'मैं गुलाम नबी आजाद साहब को चुनौती देता हूं कि वह मेरे द्वारा पेश किए गए तथ्यों का सामना करें, आप इन आंकड़ों पर आपत्ति क्यों नहीं देते? मैं इस मुद्दे पर एक घंटे के लिए भी चर्चा करने को तैयार हूं.'