ETV Bharat / bharat

झारखंड : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

चाईबासा में रविवार को हुए पुलिस और नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को नम आंखों से विदाई दी गई. इस दौरान चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव भी शहीद के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे.

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:16 PM IST

रांची : नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को नम आंखों से विदाई दी गई. झारखंड के चाईबासा पुलिस लाइन में नक्सली हमले में शहीद हुए जिले के जवान सह एएसपी के चक्रधपुर के अगंरक्षक लखिंदर मुंडा और एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो को सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, जिसके बाद दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सम्मान के साथ भेजा गया.

जैसे ही शहीद लखिन्द्र मुंडा का पार्थिव शरीर पैतृक गांव झरझरा पहुंचा, वैसे ही अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान शाहिद की धर्म पत्नी और बहन की कर्म चीत्कार ने सभी की आंखे नम कर दी.

etvbharat
शहीद के पार्थिव शरीर के पास विलखते परिजन.

अंगरक्षक लखिन्दर मुंडा को उसके पैतृक गांव कराईकेला थाना क्षेत्र के झरझरा में आदिवासी रितिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं एसपीओ सुदंर महतो को भी चक्रधपुर थाना क्षेत्र के ओटार गांव में हिन्दू रितिवाज के साथ अंतिम विदाई दी गई.

etvbharat
शहीद की दर्शन के लिए उमड़ी भीड़.

शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचे ही चारों ओर चीख पुकार से सारा गांव गमगीन हो गया था. पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए पुरा गांव शहीद के घर पर एकत्र हो गया. सभी गांव वालों की आंखों में आंसुओं का सैलाब था. इस दौरान चक्रधपुर विधायक सुखराम उरांव भी शहीद के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. शहीद जवानों के दर्शन के लिए पवन चौक चक्रधपुर में कुछ देर रखा गया था, जहां कई समाजिक और राजनीतिक दलों के लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित की.

etvbharat
शहीद के परिजन,

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के सेवन से स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण का खतरा कम : आईसीएमआर

रांची : नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को नम आंखों से विदाई दी गई. झारखंड के चाईबासा पुलिस लाइन में नक्सली हमले में शहीद हुए जिले के जवान सह एएसपी के चक्रधपुर के अगंरक्षक लखिंदर मुंडा और एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो को सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, जिसके बाद दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सम्मान के साथ भेजा गया.

जैसे ही शहीद लखिन्द्र मुंडा का पार्थिव शरीर पैतृक गांव झरझरा पहुंचा, वैसे ही अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान शाहिद की धर्म पत्नी और बहन की कर्म चीत्कार ने सभी की आंखे नम कर दी.

etvbharat
शहीद के पार्थिव शरीर के पास विलखते परिजन.

अंगरक्षक लखिन्दर मुंडा को उसके पैतृक गांव कराईकेला थाना क्षेत्र के झरझरा में आदिवासी रितिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं एसपीओ सुदंर महतो को भी चक्रधपुर थाना क्षेत्र के ओटार गांव में हिन्दू रितिवाज के साथ अंतिम विदाई दी गई.

etvbharat
शहीद की दर्शन के लिए उमड़ी भीड़.

शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचे ही चारों ओर चीख पुकार से सारा गांव गमगीन हो गया था. पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए पुरा गांव शहीद के घर पर एकत्र हो गया. सभी गांव वालों की आंखों में आंसुओं का सैलाब था. इस दौरान चक्रधपुर विधायक सुखराम उरांव भी शहीद के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. शहीद जवानों के दर्शन के लिए पवन चौक चक्रधपुर में कुछ देर रखा गया था, जहां कई समाजिक और राजनीतिक दलों के लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित की.

etvbharat
शहीद के परिजन,

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के सेवन से स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण का खतरा कम : आईसीएमआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.