नई दिल्ली: भारत को पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ एकतरफा सीमित सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. ये बात कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा पर गठित कार्यबल की रिपोर्ट में कही गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत शांति को लेकर आश्वस्त तब ही हो सकता है, जब वह सुरक्षा बल का इस्तेमाल कर राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए अपनी क्षमता दिखाएगा. लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) डी एस हुड्डा के नेतृत्व वाली इस कार्य बल रिपोर्ट को रविवार को सार्वजनिक किया गया.
पढ़ें- चीन का दौरा करेंगे विदेश सचिव विजय गोखले, मसूद अजहर पर बातचीत संभव
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर जंग तक के जवाबी विकल्पों के लिए तैयार रहना चाहिए.
माना जाता है कि भविष्य के संघर्षों में युद्ध की कुशलता, अभियान और रणनीति के स्तरों के बीच अंतर खत्म हो जाएगा.