नई दिल्ली: भारत के आजादी के इतिहास में 26 फरवरी काफी अहम दिन है.अंग्रेज शासन से मुक्ति की चाह में 26 फरवरी को पश्चिम बंगाल में पहली बार सैन्य विद्रोह किया गया था. स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का निधन भी इसी दिन हुआ है. यह दिन कई अन्य घटनाओं का भी साक्षी रहा है.
दरअसल, अंग्रेज व्यापारी के रूप में भारत आए थे. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे बर्बर और घृणित तरीके से अपनी साम्राज्यवादी चालों को आकार देना शुरू किया.
इसके फलस्वरूप समाज के प्रत्येक वर्ग ने अंग्रेजों का अपने अपने तरीके से विरोध किया. अंतत: यही असंतोष 1857 के जन विद्रोह के रूप में सामने आया, जिसने अंग्रेजी शासन की जड़ों पर प्रहार किया.
आजादी के लिए कसमसाते देश में उठी विद्रोह की यह पहली चिंगारी बंगाल से भड़की.ब्रिटिश सरकार ने दिसंबर, 1856 में पुरानी बंदूकों के स्थान पर नई राइफल का प्रयोग शुरू किया, जिसके कारतूस पर लगे कागज को मुंह से काटना पड़ता था.
बंगाल की सेना को पता चला इस कारतूस में गाय और सूअर की चर्बी मिली हुई है. चर्बी वाले कारतूसों के प्रयोग के खिलाफ सर्वप्रथम बहरामपुर के सैनिकों ने 26 फरवरी, 1857 को विद्रोह कर दिया और विद्रोह की यह आंच देखते देखते एक जन विद्रोह में बदल गई. इसे देश में अंग्रेजों के खिलाफ पहली जनक्रांति कहा जाता है:-
पढ़ें देश दुनिया के इतिहास में 26 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा :
- 320 : चंद्रगुप्त प्रथम को पाटलीपुत्र का शासक बनाया गया.
- 1857 : पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में आजादी के दीवानों ने अंग्रेजों के खिलाफ पहले सैन्य विद्रोह की शुरुआत की.
- 1958 : पियाली बरूआ और दीवान मणिराम दत्ता को असम के शाही परिवार को फिर से गद्दी पर बिठाने के प्रयासों के कारण फांसी पर लटका दिया गया.
- 1966 : स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का निधन.
- 1972 : वर्धा के निकट अरवी में बनाए गए विक्रम अर्थ सेटेलाइट स्टेशन को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरि ने देश को समर्पित किया.
- 1967 : सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
- 1975 : गुजरात के अहमदाबाद में देश का पहला पतंग संग्रहालय ‘शंकर केन्द्र’ स्थापित किया गया.
- 1976 : अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
- 1991 : तकरीबन सात महीने तक कुवैत पर कब्जे के बाद इराकी फौजों को अमेरिका और सहयोगी देशों की सेना ने कुवैत से खदेड़ बाहर किया. सद्दाम हुसैन ने इराकी रेडियो पर कुवैत से अपने सैनिकों की वापसी की घोषणा की.
- 1993 : न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम हमले में 6 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए. इस हमले ने अमेरिका के लोगों को हैरान कर दिया क्योंकि महाशक्ति पर यह इस तरह का पहला हमला था.
- 2011 : अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने अरब देशों की बदलती राजनीतिक स्थिति के कारण देश में 19 साल पहले लगाए गए आपातकाल को आधिकारिक रूप से समाप्त किया.