ETV Bharat / bharat

13 सितंबर: चार धमाकों से दहली दिल्ली, हैदराबाद को भारत में मिलाने के लिए सेना की कार्रवाई

साल के नौवें महीने का यह 13वां दिन दरअसल वर्ष का 256वां दिन है और साल पूरा होने में अभी 109 दिन बाकी हैं. 13 सितंबर की तारीख पर इतिहास के पन्नों में दर्ज देश दुनिया की घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा. पढ़ें...

13 सितंबर की तारीख पर इतिहास
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:24 AM IST

नई दिल्ली: साल के नौवें महीने का यह 13वां दिन दरअसल वर्ष का 256वॉ दिन है और साल पूरा होने में अभी 109 दिन बाकी हैं.

दिल्ली में चार स्थानों पर बम धमाके
13 सितंबर का यह दिन देश के इतिहास में आतंकवाद की एक बड़ी घटना के साथ दर्ज है, जब आतंकवादियों ने 2008 में शनिवार के दिन देश की अति सुरक्षित मानी जाने वाली राजधानी में 30 मिनट के अंतराल पर व्यस्त स्थानों पर चार बम विस्फोट किए थे. कई स्थानों से समय रहते बम बरामद करके जानमाल के नुकसान को बढ़ने से रोका गया.

आतंकियों ने दिल्ली का दिल माने जाने वाले कनाट प्लेस में धमाका किया और करोल बाग की व्यस्त गफ्फार मार्केट के साथ ही भीडभाड़ वाले ग्रेटर कैलाश-१ में भी बम विस्फोट किए गए.

13 सितंबर की तारीख पर इतिहास के पन्नों में दर्ज देश दुनिया की कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1922: लिबिया के एल अज़िज़िया में धरती पर उस समय का उच्चतम तापमान 136.4 डिग्री एफ (58 डिग्री सी) दर्ज किया गया.

1923: स्पेन में सैन्य तख्ता पलट. मिगेल डे प्रिमो रिवेरा ने सत्ता संभाली और तानाशाह सरकार की स्थापना की.

1947: प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने भारत और पाकिस्तान में बसे 40 लाख हिंदुओं और मुसलमानों के पारस्परिक स्थानांतरण का सुझाव दिया.

1948: उप प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल ने सेना को हैदराबाद में घुस कर कार्रवाई करने और उसे भारतीय संघ के साथ एकीकृत करने का आदेश दिया.

1968: अल्बानिया वारसॉ संधि से अलग हुआ.

1997: हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार, शायर अंजान का निधन.

2000: भारत के विश्वनाथन आनन्द ने शेनयांन में पहला फ़िडे शतरंज विश्व कप जीता.

2001: ओसामा बिन लादेन को पकड़ने हेतु अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पर दबाव डाला गया.

2002: इस्रायल ने फलस्तीन अधिकृत गाजा पट्टी पर हमला किया.

2006: इब्सा (भारत-ब्राजील-साउथ अफ़्रीका त्रिगुटीय संगठन) का पहला शिखर सम्मेलन ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में शुरू.

2007: नेशनल एरोनॉटिक्‍स स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों ने बृहस्‍पति से तीन गुना बड़े गृह का पता लगाया.

पढ़ें- 25 अगस्त : ईरान को मिली पहली महिला उपराष्ट्रपति, श्रीलंका में 30 साल बाद आपातकाल खत्म

2008: दिल्ली में 30 मिनट पर तीन स्थानों पर चार बम विस्फोट. 19 लोगों की मौत और 90 से अधिक घायल.

2009: चन्द्रमा पर बर्फ़ खोजने का इसरो-नासा का अभियान असफल हुआ.

2013: तालिबान आतंकवादियों ने अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया.

नई दिल्ली: साल के नौवें महीने का यह 13वां दिन दरअसल वर्ष का 256वॉ दिन है और साल पूरा होने में अभी 109 दिन बाकी हैं.

दिल्ली में चार स्थानों पर बम धमाके
13 सितंबर का यह दिन देश के इतिहास में आतंकवाद की एक बड़ी घटना के साथ दर्ज है, जब आतंकवादियों ने 2008 में शनिवार के दिन देश की अति सुरक्षित मानी जाने वाली राजधानी में 30 मिनट के अंतराल पर व्यस्त स्थानों पर चार बम विस्फोट किए थे. कई स्थानों से समय रहते बम बरामद करके जानमाल के नुकसान को बढ़ने से रोका गया.

आतंकियों ने दिल्ली का दिल माने जाने वाले कनाट प्लेस में धमाका किया और करोल बाग की व्यस्त गफ्फार मार्केट के साथ ही भीडभाड़ वाले ग्रेटर कैलाश-१ में भी बम विस्फोट किए गए.

13 सितंबर की तारीख पर इतिहास के पन्नों में दर्ज देश दुनिया की कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1922: लिबिया के एल अज़िज़िया में धरती पर उस समय का उच्चतम तापमान 136.4 डिग्री एफ (58 डिग्री सी) दर्ज किया गया.

1923: स्पेन में सैन्य तख्ता पलट. मिगेल डे प्रिमो रिवेरा ने सत्ता संभाली और तानाशाह सरकार की स्थापना की.

1947: प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने भारत और पाकिस्तान में बसे 40 लाख हिंदुओं और मुसलमानों के पारस्परिक स्थानांतरण का सुझाव दिया.

1948: उप प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल ने सेना को हैदराबाद में घुस कर कार्रवाई करने और उसे भारतीय संघ के साथ एकीकृत करने का आदेश दिया.

1968: अल्बानिया वारसॉ संधि से अलग हुआ.

1997: हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार, शायर अंजान का निधन.

2000: भारत के विश्वनाथन आनन्द ने शेनयांन में पहला फ़िडे शतरंज विश्व कप जीता.

2001: ओसामा बिन लादेन को पकड़ने हेतु अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पर दबाव डाला गया.

2002: इस्रायल ने फलस्तीन अधिकृत गाजा पट्टी पर हमला किया.

2006: इब्सा (भारत-ब्राजील-साउथ अफ़्रीका त्रिगुटीय संगठन) का पहला शिखर सम्मेलन ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में शुरू.

2007: नेशनल एरोनॉटिक्‍स स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों ने बृहस्‍पति से तीन गुना बड़े गृह का पता लगाया.

पढ़ें- 25 अगस्त : ईरान को मिली पहली महिला उपराष्ट्रपति, श्रीलंका में 30 साल बाद आपातकाल खत्म

2008: दिल्ली में 30 मिनट पर तीन स्थानों पर चार बम विस्फोट. 19 लोगों की मौत और 90 से अधिक घायल.

2009: चन्द्रमा पर बर्फ़ खोजने का इसरो-नासा का अभियान असफल हुआ.

2013: तालिबान आतंकवादियों ने अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.