कोलकाता : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज बेलाघाटा में एक राजनीतिक अभियान में भाग लिया. भाजपा नेता ने गृह संपर्क अभियान के दौरान राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण किया जा रहा है. उद्योग राज्य से बाहर जा रहा है. केंद्रीय परियोजनाएं लागू नहीं की जा रही हैं.
जनता भाजपा के साथ
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि योजनाओं के सभी फायदे तृणमूल सिर्फ अपने ही लोगों को वितरित कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की धरती को धोखा दिया जा रहा है. यहां ऐतिहासिक बदलाव आएगा. विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने हित साध रहे हैं. टीएमसी बंगाल में किसानों के कंधे पर बंदूक रख रही है. पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल के साथ नहीं है. जनता भाजपा के साथ है.