ETV Bharat / bharat

हिंदू कॉलेज के ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने गरीब छात्रों की मदद को दिए 13 लाख - हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन

डीयू के हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन छात्रों को फीस देने के लिए आर्थिक मदद दे रहा है. एसोसिएशन की ओर से अब तक 80 छात्रों को करीब 13 लाख से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.

hindu collage of delhi university
दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिदू कॉलेज
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 6:42 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौर में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ओएसए) छात्रों को सालाना फीस देने की आर्थिक मदद दे रहा है. एसोसिएशन की ओर से अब तक 80 छात्रों को 13,88,858 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.

दिल्ली यूनिवर्सटी के हिंदू कॉलेज ने पेश की मिसाल

दूसरे फेज में 45 छात्रों की मदद

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों की मदद के लिए सामने आया है. जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 1.5 लाख रुपये से कम है. ऐसे छात्रों को एसोसिएशन की ओर से 2 फेज में मदद की गई है. यहां पहले फेज में 35 छात्रों को बतौर आर्थिक सहायता 6,16,196 रुपये की मदद दी गई है, तो दूसरे फेज में 45 छात्रों को 7,72,662 रुपए की मदद दी गई. अनुमान है कि तीसरे फेज में करीब 20 लाख रुपये का ग्रांट दिया जाएगा.

पढ़ेंः जून में कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, यहां जानें कैसे होगा चुनाव

अब तक 80 छात्रों की 13 लाख रुपये की मदद

कुल मिलाकर अब तक एसोसिएशन ने पेंडेमिक स्टडी ग्रांट के तौर पर 80 छात्रों को 13,88,858 रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इसको लेकर हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बर्मन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान छात्रों की आर्थिक स्थिति को समझ सकते हैं, इसलिए मदद करना चाहते हैं. सभी छात्र देश का भविष्य हैं. वे परिवार के सदस्यों की ही तरह है. ऐसे में नहीं चाहते कि किसी छात्र की पढ़ाई बाधित हो. उन्होंने कहा कि हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को लैपटॉप दिए जाने को लेकर भी एक मुहिम चलाई है.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौर में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ओएसए) छात्रों को सालाना फीस देने की आर्थिक मदद दे रहा है. एसोसिएशन की ओर से अब तक 80 छात्रों को 13,88,858 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.

दिल्ली यूनिवर्सटी के हिंदू कॉलेज ने पेश की मिसाल

दूसरे फेज में 45 छात्रों की मदद

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों की मदद के लिए सामने आया है. जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 1.5 लाख रुपये से कम है. ऐसे छात्रों को एसोसिएशन की ओर से 2 फेज में मदद की गई है. यहां पहले फेज में 35 छात्रों को बतौर आर्थिक सहायता 6,16,196 रुपये की मदद दी गई है, तो दूसरे फेज में 45 छात्रों को 7,72,662 रुपए की मदद दी गई. अनुमान है कि तीसरे फेज में करीब 20 लाख रुपये का ग्रांट दिया जाएगा.

पढ़ेंः जून में कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, यहां जानें कैसे होगा चुनाव

अब तक 80 छात्रों की 13 लाख रुपये की मदद

कुल मिलाकर अब तक एसोसिएशन ने पेंडेमिक स्टडी ग्रांट के तौर पर 80 छात्रों को 13,88,858 रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इसको लेकर हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बर्मन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान छात्रों की आर्थिक स्थिति को समझ सकते हैं, इसलिए मदद करना चाहते हैं. सभी छात्र देश का भविष्य हैं. वे परिवार के सदस्यों की ही तरह है. ऐसे में नहीं चाहते कि किसी छात्र की पढ़ाई बाधित हो. उन्होंने कहा कि हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को लैपटॉप दिए जाने को लेकर भी एक मुहिम चलाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.