नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौर में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ओएसए) छात्रों को सालाना फीस देने की आर्थिक मदद दे रहा है. एसोसिएशन की ओर से अब तक 80 छात्रों को 13,88,858 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.
दूसरे फेज में 45 छात्रों की मदद
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों की मदद के लिए सामने आया है. जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 1.5 लाख रुपये से कम है. ऐसे छात्रों को एसोसिएशन की ओर से 2 फेज में मदद की गई है. यहां पहले फेज में 35 छात्रों को बतौर आर्थिक सहायता 6,16,196 रुपये की मदद दी गई है, तो दूसरे फेज में 45 छात्रों को 7,72,662 रुपए की मदद दी गई. अनुमान है कि तीसरे फेज में करीब 20 लाख रुपये का ग्रांट दिया जाएगा.
पढ़ेंः जून में कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, यहां जानें कैसे होगा चुनाव
अब तक 80 छात्रों की 13 लाख रुपये की मदद
कुल मिलाकर अब तक एसोसिएशन ने पेंडेमिक स्टडी ग्रांट के तौर पर 80 छात्रों को 13,88,858 रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इसको लेकर हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बर्मन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान छात्रों की आर्थिक स्थिति को समझ सकते हैं, इसलिए मदद करना चाहते हैं. सभी छात्र देश का भविष्य हैं. वे परिवार के सदस्यों की ही तरह है. ऐसे में नहीं चाहते कि किसी छात्र की पढ़ाई बाधित हो. उन्होंने कहा कि हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को लैपटॉप दिए जाने को लेकर भी एक मुहिम चलाई है.