ETV Bharat / bharat

'यदि न्यायालय असम सरकार की मांग मान लेता है तो राज्य में नई NRC की जरूरत नहीं' - biswa sarma on nrc in assam

असम के मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने NRC को स्वीकार नहीं किया है. सरकार का कहना है कि यदि उच्चतम न्यायालय NRC में सीमावर्ती जिलों से 20 प्रतिशत नामों के पुनर्सत्यापन की इजाजत दे देता है तो राज्य को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी NRC का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पढे़ं पूरा विवरण.....

himanta biswa sarma on nrc in assam
असम के मंत्री हिमंत बिश्व सरमा
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Dec 24, 2019, 8:30 AM IST

गुवाहाटी : असम सरकार ने कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय NRC में सीमावर्ती जिलों से 20 प्रतिशत नामों के पुनर्सत्यापन की इजाजत दे देता है तो राज्य को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी NRC का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

असम के मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को स्वीकार नहीं किया है. इसका अंतिम प्रारूप 31 अगस्त को प्रकाशित हुआ था, जिसमें 19 लाख लोगों के नाम बाहर कर दिए गए हैं.

असम सरकार ने इससे पहले शीर्ष न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल कर सीमावर्ती जिलों में मसौदा NRC में 20 प्रतिशत नामों का पुनर्सत्यापन करने का अनुरोध किया था लेकिन याचिका स्वीकार नहीं की गई.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश में NRC लागू करने का सवाल ही नहीं : जगनमोहन

सरमा ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि राष्ट्रव्यापी NRC की कोई योजना नहीं है. इसलिए हमें सिर्फ उच्चतम न्यायालय में इस विषय को ले जाना होगा यदि यह हमारी सुनवाई नहीं करते है तो हम भारत सरकार का रुख करेंगे.

आपको बता दें कि असम में NRC शीर्ष न्यायालय की निगरानी में प्रकाशित की गई थी.

मंत्री ने दावा किया कि असम में डिटेंशन सेंटर का निर्माण गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश पर किया जा रहा है और केंद्र सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है.

गुवाहाटी : असम सरकार ने कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय NRC में सीमावर्ती जिलों से 20 प्रतिशत नामों के पुनर्सत्यापन की इजाजत दे देता है तो राज्य को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी NRC का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

असम के मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को स्वीकार नहीं किया है. इसका अंतिम प्रारूप 31 अगस्त को प्रकाशित हुआ था, जिसमें 19 लाख लोगों के नाम बाहर कर दिए गए हैं.

असम सरकार ने इससे पहले शीर्ष न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल कर सीमावर्ती जिलों में मसौदा NRC में 20 प्रतिशत नामों का पुनर्सत्यापन करने का अनुरोध किया था लेकिन याचिका स्वीकार नहीं की गई.

पढ़ें : आंध्र प्रदेश में NRC लागू करने का सवाल ही नहीं : जगनमोहन

सरमा ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि राष्ट्रव्यापी NRC की कोई योजना नहीं है. इसलिए हमें सिर्फ उच्चतम न्यायालय में इस विषय को ले जाना होगा यदि यह हमारी सुनवाई नहीं करते है तो हम भारत सरकार का रुख करेंगे.

आपको बता दें कि असम में NRC शीर्ष न्यायालय की निगरानी में प्रकाशित की गई थी.

मंत्री ने दावा किया कि असम में डिटेंशन सेंटर का निर्माण गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश पर किया जा रहा है और केंद्र सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.GUWAHATI CAL73
AS-HIMANTA-LD NRC
Assam won't be part of fresh NRC if SC allows 20 per cent reverification in border districts: Sarma
(Eds: Adds more quotes)
          Guwahati, Dec 23 (PTI) The Assam government on Monday said the state will not be a part of the proposed nationwide NRC if the Supreme Court allows reverification of 20 per cent names in border districts of the recently published document.
          Addressing a press conference here, Assam Finance Minister Himanta Biswa Sarma said the state does not accept the existing National Register of Citizens (NRC), the final
list of which was published on August 31 this year with over 19 lakh exclusions.
          "If the SC accepts our demand of 20 per cent reverification in bordering districts, then we don't need a national one. We're sure there will be lots of mistakes in that reverification. Then we will request reverification in the entire state," he added.
          The Assam government had earlier submitted an affidavit requesting reverification of 20 per cent names in border districts of the state, but the apex court declined the plea.
          The state government and the ruling BJP along with other stakeholders like the AASU and the Congress have been alleging that the update of the mammoth document was faulty and genuine Indian citizens were left out while suspected illegal foreigners were included.
          Sarma said if the sample reverification in border districts do not find anomalies, then the party will take back its words on faulty allegation.
          "The PM yesterday said that there is no plan for a national NRC. So we have to pursue only in the SC. If the SC does not listen to us, then we will have to approach the government of India.
          "As of now, we do not accept the NRC that was published. We are not happy with it. This NRC is half done," Sarma said.
          He also said as massive work for the NRC was already completed, the state government prefers reverification than having a new one in line with the national NRC.
          "If there is a huge amount of mistakes, then we may go for a new NRC," Sarma said.
          The minister also claimed that the detention centres in Assam are being maintained and constructed as per the order of the Gauhati High Court and the Centre has no role in it. PTI TR NN
AQS
AQS
12232324
NNNN
Last Updated : Dec 24, 2019, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.