श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से इस केंद्र शासित प्रदेश में 4जी सेवा बंद थी.
जम्मू-कश्मीर सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं.
5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सूत्र ने ईटीवी भारत को बताया कि गृह मंत्रालय से बातचीत होने के बाद सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस पर 'अंतिम निर्णय' आज शाम तक लिया जाएगा.
पढ़ें- श्रीनगर में सीमा-पार व्यापारी के घर NIA का छापा, ड्रग तस्करी से जुड़ा मामला