ETV Bharat / bharat

जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन - झारखंड में शुरू होगा नया अध्याय - झारखंड चुनाव

झारखंड में चुनावी रुझानों के मुताबिक झामुमो बहुमत की ओर है. पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि यह परिणाम झारखंड में नया अध्याय लिखेगा. पढ़ें पूरी खबर.

etvbharat
हेमंत
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 8:27 PM IST

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत की ओर अग्रसर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने इस जनादेश का सम्मान करते हुए सभी मतदाताओं का आभार जताया है.

उन्होंने झारखंड में किसी की उम्मीद नहीं टूटने का भरोसा देते हुए कहा कि यह परिणाम झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा और नया अध्याय लिखेगा.

मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन.

रांची में पत्रकारों से चर्चा करते हुए हेमंत सोरेन ने इस परिणाम को पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन के परिश्रम और समर्पण का परिणाम बताया और गठबंधन में शामिल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जिस लिए झारखंड राज्य बना था, उस उद्देश्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा, 'आज संकल्प लेने का दिन है. जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए झारखंड अलग राज्य बना था, वह समय आ गया है कि उन उद्देश्यों की पूर्ति की जाए.'

उन्होंने इस जनादेश के सम्मान करने की बात करते हुए कहा, 'अभी कई चीजें स्पष्ट हुई हैं, जबकि कई चीजें अभी अस्पष्ट हैं. जल्द ही गठबंधन के अन्य साथियों के साथ मिल बैठकर आगे की बातें तय कर ली जाएंगी.'

उन्होंने कहा, 'जिस तरह उम्मीद रख झामुमो को वोट दिया गया, उन्हें मैं भरोसा दिलाता हूं कि वह कोई भी वर्ग का हो, किसान हो, युवा हो, छात्र हो किसी के भरोसे को टूटने नहीं दूंगा.'

इससे पहले उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन के आवास जाकर अपने पिता और माता से आशीर्वाद लिया और घर के बाहर चारदीवारी में साइकिल चलाकर बच्चों को घुमाया.

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत की ओर अग्रसर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने इस जनादेश का सम्मान करते हुए सभी मतदाताओं का आभार जताया है.

उन्होंने झारखंड में किसी की उम्मीद नहीं टूटने का भरोसा देते हुए कहा कि यह परिणाम झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा और नया अध्याय लिखेगा.

मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन.

रांची में पत्रकारों से चर्चा करते हुए हेमंत सोरेन ने इस परिणाम को पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन के परिश्रम और समर्पण का परिणाम बताया और गठबंधन में शामिल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जिस लिए झारखंड राज्य बना था, उस उद्देश्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा, 'आज संकल्प लेने का दिन है. जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए झारखंड अलग राज्य बना था, वह समय आ गया है कि उन उद्देश्यों की पूर्ति की जाए.'

उन्होंने इस जनादेश के सम्मान करने की बात करते हुए कहा, 'अभी कई चीजें स्पष्ट हुई हैं, जबकि कई चीजें अभी अस्पष्ट हैं. जल्द ही गठबंधन के अन्य साथियों के साथ मिल बैठकर आगे की बातें तय कर ली जाएंगी.'

उन्होंने कहा, 'जिस तरह उम्मीद रख झामुमो को वोट दिया गया, उन्हें मैं भरोसा दिलाता हूं कि वह कोई भी वर्ग का हो, किसान हो, युवा हो, छात्र हो किसी के भरोसे को टूटने नहीं दूंगा.'

इससे पहले उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन के आवास जाकर अपने पिता और माता से आशीर्वाद लिया और घर के बाहर चारदीवारी में साइकिल चलाकर बच्चों को घुमाया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.RANCHI CAL33
JH-POLL HEMANT (R)
People of Jharkhand have given clear majority to JMM/Cong/RJD
:Hemant
Ranchi, Dec 23 (PTI) Hemant Soren, the chief
ministerial candidate of the opposition alliance, which is on
way to a decisive victory over the ruling BJP, Monday said the
people of Jharkhand have given a clear majority to the
JMM/Congress/RJD combine.
Soren, who has been projected as the chief ministerial
candidate of the alliance, said all the opposition partners
will meet to "strategize the future course of action".
He thanked Congress leaders Sonia Gandhi, Rahul Gandhi,
Priyanka Gandhi, RJD supremo Lalu Prasad and his father and
JMM president Shibu Soren.
He also thanked the people of all sections and the
media.
         The people of Jharkhand have given a clear majority
to the JMM/Cong/RJD alliance. A new chapter begins, which will
prove a milestone, Soren, who is the working president of
JMM, told a press conference soon after trends showed a clear
majority to the opposition alliance.
JMM had contested in 43 of the total 81 seats and is
leading in 29, the Congress is ahead in 14 of the 31 seats
that it has fought in and RJD is ahead in one out of the seven
seats. PTI PVR
KK
KK
KK
12231734
NNNN
Last Updated : Dec 23, 2019, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.