नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के मथुरा से चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इसकी वजह उनकी एक तस्वीर है. इसे उन्होंने एक दिन पहले पोस्ट किया था. इसमें वह गेंहूं के खेत में हंसिया लिए नजर आ रही हैं.
ट्वीटर पर कुछ लोगों ने हेमा की इन तस्वीरों की आलोचना की है. उनका कहना है कि आपको ये सब करने की जरूरत नहीं थी. अगर आपने काम किया है, तो जनता आपको वोट देगी. और नहीं किया है, तो फिर इनका कोई मतलब नहीं बनता है.
दरअसल, रविवार को हेमा मालिनी ने मीडिया से कहा कि वह 250 से भी ज्यादा बार अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर चुकी हैं. वह बाहरी नहीं हैं. उन्होंने मथुरा के लिए बहुत काम किया है.
उन्होंने कहा,‘ऐसा नहीं है कि मैं बालीवुड स्टार हूं और इसी वजह से मुझे वोट मिल जायेंगे. मैं लोगों के बीच जाकर उन्हें बताऊंगी कि मोदी ने क्या किया, जैसे उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, शौचालयों का निर्माण आदि.’
हेमा ने कहा कि वह चौकीदारनी हूं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश में भ्रष्टाचार नहीं हो और यही वजह है कि विरोधी असहाय और छटपटाये हुए हैं.
हेमा मालिनी ने पिछले चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के सांसद जयंत चौधरी को 3,30,743 से हराया था. इस बार उनके सामने महागठबंधन (समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और रालोद) के संयुक्त उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह मैदान में हैं. कांग्रेस ने महेश पाठक को टिकट दिया है.