भुवनेश्वर : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा के उन छात्रों के परामर्श के लिए सोमवार को एक हेल्पलाइन का शुरूभारंभ किया, जो कोरोना वायरस के मद्देनजर मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'भरोसा' हेल्पलाइन का शुभारंभ करते हुए पोखरियाल ने इस पहल की सराहना की, जिसका मकसद संस्थान के छात्रों को मानसिक और मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराना है.
उन्होंने कहा कि छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित चिंताओं का निदान करना अहम है और विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन 08046801010 एक अच्छी पहल है.
पढ़ें : लॉकडाउन : स्कूल हुए बंद तो अब 'भारत पढ़े ऑनलाइन'
मंत्री ने देश के अन्य केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों से इस पहल का अनुकरण करने की गुजारिश की.
केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा के कुलपति प्रो आई रामब्रह्मम ने कहा कि 'भरोसा' पहल ओडिशा के किसी भी विश्वविद्यालय के छात्रों की चिंताओं का निदान कर सकती है और परियोजना के प्रायोगिक चरण में 400 कॉलें आई थी.