उत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश लगातार अपना कहर बरपा रही है. बरसाती नाले और नदियां सभी उफान पर हैं. इस बीच रामनगर-रानीखेत नेशनल हाईवे-309 पर पड़ने वाले धनगढ़ी नाले पर एक कार के बहने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना बीते रोज की है.
नैनीताल जिले के रामनगर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक कार नाले के तेज बहाव में फंस गई और देखते ही देखते तिनके की तरह बह गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
पढ़ें- आफत: चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बदरीनाथ हाईवे बंद, पागल नाले में फंसी बस
बता दें, भारी बारिश के चलते रामनगर का धनगढ़ी नाला इन दिनों उफान पर है. बीते बुधवार सुबह करीब डेढ़ घंटे तक रामनगर का कुमाऊं व गढ़वाल से संपर्क कटा रहा. इस दौरान बाइक सवारों को नाला पार कराने में दमकल कर्मियों ने मदद की.