नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों में जलभराव की समस्या हो गई है. इसी क्रम में लगातार बारिश के बाद बिहार की राजधानी पटना के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है.
आईएमडी ने गुजरात में बारिश को लेकर दी जानकारी
आईएमडी ने जानकारी दी कि कच्छ और आस पास के क्षेत्रों में कम दबाव के चलते अगले तीन दिनों में गुजरात में तेज बारिश की संभावना है. वहीं सौराष्ट्र और कच्छ में अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही आईएमडी ने अगले पांच दिनों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
48 घंटे की मूसलाधार बारिश में ढहे आठ मकान
ठाणे जिले के उत्तान में लगातार 48 घंटों की बारिश से आठ मकान ध्वस्त हो गए हैं. घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन भारी वित्तीय नुकसान हुआ है.
आईएमडी ने दी जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि मानसून दक्षिण में सामान्य स्थिति में है. अगले चार से पांच दिनों में मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है.
पवई झील में बढ़ा जलस्तर
मूसलाधार बारिश के चलते मुंबई की पवई झील का जलस्तर बढ़ गया है.
मुंबई में जलभराव
मुंबई के किंग्स सर्कल के पास भारी बारिश से जलभराव हो गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज मुंबई में अगले तीन घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है.
इसके साथ ही जलभराव और बारिश की वजह से मछुआरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भोपाल में मूसलाधार बारिश
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज बारिश हो रही है.
राजधानी में बारिश
राजधानी दिल्ली में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है. कल रात से ही मौसम में बदलाव देखा गया. जिसके बाद बारिश हुई.