मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर जाम लग गया है और वाहनों और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. इस सीजन की पहली बारिश में ही मुंबई पानी-पानी हो गई है.
बता दें कि महाराष्ट्र में मानसून ने दस्तक दे दी है. आज मायानगरी मुंबई एक बार फिर बारिश में डुबती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार मुंबई के आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. इससे मुबंई के तापमान काफी कम हो गया है, लेकिन साथ-साथ बारिश के कारण सड़कों पर जाम लग गया है. इससे लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार मुंबई के धारावी, अंधेरी, वसई, कांदिवली, बोरिवली सहित अन्य कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जल जमाव हो गया है.
पढ़ें: सलाम इस महिला को जिसने 33 मासूमों को इनके चंगुल से छुड़ाया
बारिश के कारण मुंबई की ट्रेफिक काफी स्लो हो गई है. मुंबई में बारिश का असर लोकल रेल सेवाओं पर भी पड़ा है.