ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम : खतरनाक बाइक राइडिंग पड़ी भारी, पुलिस ने काटा पचास हजार का चालान

गुरुग्राम में एक युवक को खतरनाक बाइक राइडिंग और पटाखे बजाने जैसे कई आरोपों में 50 हजार 500 रुपये का जलान काटा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:00 AM IST

गुरुग्राम : बुलेट भगाने और पटाखे बजाने जैसी हरकत बाइक सवार युवक को इतनी महंगी पड़ी कि उसने कभी सोचा नहीं होगा. गुरुग्राम के सोहना चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान कर रही थी कि तभी उसने गलत साइड से खतरनाक ड्राइविंग करता हुआ आया और उसके बाइक से पटाखे जैसी आवाज भी आई.

बाइक पर पटाखा बजते ही मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रुकने का इशारा किया उसके बावजूद युवक ने पुलिस कर्मियों के सामने ही एक के बाद एक दो रेड लाइट जम्प कर दी. मेन सड़क पर फिल्मी अंदाज में पुलिस के आगे-आगे बाइक पर भागने लगा, ऐसे में युवक की इस हरकत से सड़क पर बड़ा हादसा होते-होते बचा.

गुरुग्राम में बाइक चालक पर 50 हजार का फाइन

चालक के पास नहीं थे कागजात
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक का पीछा कर रुकवाया. पुलिस ने युवक के पास से कागजात नहीं होने, तेज रफ्तार वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने, ड्रंक और ड्राइव करना, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से बदतमीजी करना और मौके पर कागजात नहीं दिखाने की वजह से 50 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया गया. पुलिस ने बाइक भी कब्जे में ले ली है.

मौके पर तैनात ईएएसआई राजेश कुमार की माने तो बाइक पर आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं थी और जब इसी को लेकर चेकिंग के लिए इस युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने खतरनाक ड्राइविंग करते हुए बाइक को मौके से लेकर भागने की कोशिश भी की. वहीं बाइक चालक की माने तो वो नगर निगम में अस्थाई कर्मी के तौर पर तैनात है. 8 हज़ार कमाता है. ऐसे में 50 हजार 500 रुपये का चालान नहीं भर सकेगा.

ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही

कुछ लोग नहीं ले रहे हैं सबक
इससे पहले भी गुरुग्राम में नए ट्रैफिक नियमों के तहत पहले भी लोगों के हजारों रुपये का चालान काटे गया है. तमाम लोगों के जो लोग ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करना शेखी समझते है, लेकिन बावजूद इसके भारी भरकम चालान कटने के बाद भी वाहन चालक ऐसी घटनाओं से सबक नहीं सीखना चाहते हैं.

गुरुग्राम : बुलेट भगाने और पटाखे बजाने जैसी हरकत बाइक सवार युवक को इतनी महंगी पड़ी कि उसने कभी सोचा नहीं होगा. गुरुग्राम के सोहना चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान कर रही थी कि तभी उसने गलत साइड से खतरनाक ड्राइविंग करता हुआ आया और उसके बाइक से पटाखे जैसी आवाज भी आई.

बाइक पर पटाखा बजते ही मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रुकने का इशारा किया उसके बावजूद युवक ने पुलिस कर्मियों के सामने ही एक के बाद एक दो रेड लाइट जम्प कर दी. मेन सड़क पर फिल्मी अंदाज में पुलिस के आगे-आगे बाइक पर भागने लगा, ऐसे में युवक की इस हरकत से सड़क पर बड़ा हादसा होते-होते बचा.

गुरुग्राम में बाइक चालक पर 50 हजार का फाइन

चालक के पास नहीं थे कागजात
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक का पीछा कर रुकवाया. पुलिस ने युवक के पास से कागजात नहीं होने, तेज रफ्तार वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने, ड्रंक और ड्राइव करना, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से बदतमीजी करना और मौके पर कागजात नहीं दिखाने की वजह से 50 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया गया. पुलिस ने बाइक भी कब्जे में ले ली है.

मौके पर तैनात ईएएसआई राजेश कुमार की माने तो बाइक पर आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं थी और जब इसी को लेकर चेकिंग के लिए इस युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने खतरनाक ड्राइविंग करते हुए बाइक को मौके से लेकर भागने की कोशिश भी की. वहीं बाइक चालक की माने तो वो नगर निगम में अस्थाई कर्मी के तौर पर तैनात है. 8 हज़ार कमाता है. ऐसे में 50 हजार 500 रुपये का चालान नहीं भर सकेगा.

ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही

कुछ लोग नहीं ले रहे हैं सबक
इससे पहले भी गुरुग्राम में नए ट्रैफिक नियमों के तहत पहले भी लोगों के हजारों रुपये का चालान काटे गया है. तमाम लोगों के जो लोग ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करना शेखी समझते है, लेकिन बावजूद इसके भारी भरकम चालान कटने के बाद भी वाहन चालक ऐसी घटनाओं से सबक नहीं सीखना चाहते हैं.

Intro:तेज़ रफ़्तार और खतरनाक तरीके से बुलेट भगाने एवम पटाख़े बजाने जैसी हरकत बाइक सवार युवक को इतनी महंगी पड़ने वाली यह यह शायद इस बाइक सवार युवक ने सोचा भी नही था....दरअसल गुरुग्राम के सोहना चौक पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर ट्रैफिक नियमो की पालना न करने वाले वाहन चालकों के चालान कर रही थी कि तभी यह बुलेट सवार युवक रोंग साइड से खतरनाक ड्राइविंग करता हुआ आया और बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज़(साइलेंसर बदलवा रखा था)बजाता हुआ जा रहा था......मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी EASI की माने तो बेहद तेज़ रफ़्तार युवक को जब रुकने का इशारा किया गया तब इसने पुलिस कर्मियों के सामने ही एक के बाद एक दो रेड लाइट जम्प कर अपनी व दूसरे वाहन चालकों की जान तक को खतरे में डाल दिया.......किसी तरफ इसे पीछा कर रुकवाया गया और कागज़ात न होने,तेज़ रफ़्तार और खतरनाक ड्राइविंग,शराब पी का बाइक तेज़ चलाना, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से बदतमीजी से पेश आने एवम बाइक के कोई भी कागज़ात मौके पर न होने के चलते इस बाइक का चालान 50 हज़ार 500 रुपये का काटा गया है........बहरहाल पुलिस ने बाइक को इंपाउंड कर कब्ज़े में ले लिया है........

बाइट-:राजेश कुमार(EASI, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी,गुरुग्राम पुलिस)
Body:वही बाइक का चालान 50 हज़ार 500 रुपये का कटने के बाद गुस्साये युवक ने कई देर तक ड्रामा किये रखा....जब कोई पेश पुलिस पर नही चल सकी तो इसने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बाइक की चाबी सौंप पुलिस कर्मियों पर ही रौब झाड़ने लगा.....वही इस मामले में मौके पर तैनात EASI राजेश कुमार की माने तो बाइक की आगे की नंबर प्लेट तक नही थी और जब इसी को लेकर चेकिंग के लिए इस युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने खतरनाक ड्राइविंग करते हुए बाइक को मौके से लेकर भागने की कोशिश भी की......वही बाइक मालिक युवक की माने तो सर में नगर निगम में अस्थाई कर्मी के तौर पर तैनात हु 8 हज़ार कमाता हु बस ऐसे में 50 हज़ार 500 का चालान हर्जाना कहा से लाऊंगा.......

बाइट-:साहिल(बाइक सवार ,युवक)Conclusion:वही इससे पहले भी गुरुग्राम में नए ट्रैफिक नियमो के तहत पहले भी लोगो के हज़ारो का चालान काटे गए ऐसे तमाम लोगो के जो लोग ट्रैफिक नियमो की अवेहलना करना शेख़ी समझते है....लेकिन बावजूद इसके हज़ारो के चालान कटने के बाद भी वाहन चालक ऐसी घटनाओं से सबक ले सीखना नही चाहते है।बहरहाल बाइक को इंपाउंड कर ट्रैफिक पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया।
Last Updated : Feb 28, 2020, 6:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.