मुजफ्फरपुर : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में दायर परिवाद पर आज मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में सलमान खान और करण जौहर की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है. वहीं, अन्य आरोपित फिल्मी हस्तियों के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है.
मामले में व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, भूषण कुमार, साजिद नाडियावाला और दिनेश विजयान की तरफ से उनके अधिवक्ताओं ने जवाब दाखिल किया. वहीं, अभिनेता सलमान खान और फिल्म निर्माता करण जौहर के अधिवक्ताओं ने जवाब दाखिल करने के लिए न्यायालय से समय की मांग की है. जिसके बाद न्यायालय ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में जवाब दाखिल करने का फरमान सुनाया.
परिवादी ने दी जानकारी
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बीते 17 जून, 2020 को आठ फिल्मी कलाकारों के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था. आज इसी मामले पर सुनवाई हुई है. इससे पहले सभी कलाकारों के खिलाफ नोटिस जारी हुआ था. कोर्ट में हुई सुनवाई में सभी फिल्मी हस्तियों के वकील मौजूद रहे.
क्या हैं आरोप
- एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या साजिश और षड्यंत्र के तहत हुई है.
- इस मामले को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है.
- कुल आठ हस्तियों के ऊपर आरोप लगाया गया था.
- जनवरी के पहले हफ्ते में होगी अगली सुनवाई.