कानपुर (उप्र) : डकैती छोड़कर नेता बनीं दिवंगत पूर्व सांसद फूलन देवी की कथित संलिप्तता वाले चार दशक पुराने बेहमई काण्ड मामले में विशेष अदालत में सुनवाई अब 30 जनवरी को होगी.
विशेष न्यायाधीश सुधीर कुमार की अदालत में इस मामले पर 18 जनवरी को फैसला आना था, लेकिन केस डायरी उपलब्ध न होने की वजह से मामले को आज 24 जनवरी के लिए निर्धारित किया गया था. न्यायाधीश केस डायरी उपलब्ध न कराने पर अदालत के कर्मचारियों पर नाराजगी भी जताई थी.
पढ़ें : बेहमई नरसंहार, जानें क्या है पूरा मामला
सरकारी वकील राजू पोरवाल ने बताया कि चैम्बर मामले पर आज वकीलों की हड़ताल के कारण मामला 30 जनवरी तक के लिये स्थगित कर दिया गया.