नई दिल्ली : शाहीन बाग में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार यानी 23 मार्च को सुनवाई करेगा.
बता दें, कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए दिल्ली में पुलिस और दक्षिण पूर्वी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को शाहीन बाग का दौरा कर सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वालों से क्षेत्र को खाली करने का आग्रह किया.
इससे एक दिन पहले दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक राजधानी में ऐसे किसी भी धार्मिक, पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक या सांस्कृतिक आयोजन की अनुमति न देने की घोषणा की थी जिसमें पचास से अधिक लोगों के जुटने की संभावना हो.