तिरुवनंतपुरम : जब पूरा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है, ऐसे में डॉक्टरों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मी और पुलिस अहम भूमिका निभा रहे है. वहीं केरल के वायनाड जिले के सुल्तान बाथरी फर्स्ट-लाइन ट्रीटमेंट सेंटर (CFLTC) में कोरोना रोगियों के लिए एक सफाईकर्मी ने नृत्य किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
क्लिंटन राफेल फर्स्ट-लाइन ट्रीटमेंट सेंटर में सफाई कार्यकर्ता है, जो सुल्तान बाथरी के काईप्पाकांचरी के रहने वाले है. क्लिंटन ने कोरोना से संक्रमितों का तनाव कम करने और रोगियों का मनोरंजन करने के लिए नृत्य किया. क्लिंटन पहले एक नृत्य शिक्षक थे. फिर बाद में फर्स्ट-लाइन केयर सेंटर में एक सफाई कर्मचारी के रूप में शामिल हो गए.
पढ़ें :बुजुर्गों पर असरदार मॉडर्ना कोविड-19 टीका, मिला इम्यून रिस्पॉन्स
डांस का यह वीडियो अपलोड किए जाने के कुछ घंटों के भीतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था. फेसबुक पर एक दिन में 77,000 लोगों ने यहा वीडियो देखा. क्लिंटन ने कहा कि नृत्य करने का उद्देश्य कोरोना रोगियों में मानसिक तनाव को दूर करने में मदद करना था.हालांकि, पीपीई किट पहनकर नृत्य करना बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं बहुत खुश हूं. भरतनाट्यम में स्नातक की डिग्री के साथ क्लिंटन वर्तमान में कुचिपुड़ी में डिप्लोमा कर रहे हैं.