ETV Bharat / bharat

भारतीय रेलवे ने तैयार किए 40 हजार आइसोलेशन बेड : स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में कोरोना वायरस के 4421 मामलों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में 354 नए मामले आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

लव अग्रवाल
लव अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में अबतक कोरोना वायरस के 4421 मामलों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में 354 नए मामले आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं. रेलवे रोजाना 375 आइसोलेशन बेड तैयार कर रहा है. बेड बनाने का काम 133 स्थानों पर चल रहा है.

अग्रवाल ने कहा कि क्वारंटाइन सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट जैसी जगहों पर पूरी सतर्कता के साथ काम हो रहा है.

अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने क्‍लस्‍टर में मामले सामने आने से रोकने की एक रणनीति बनाई है. छोटे-छोटे क्षेत्रों को चिह्नित कर उन्हें सील किया जा रहा है. इसे कई जगह लागू किया गया है और इसके रिजल्‍ट्स पॉजिटिव आए हैं.

लव अग्रवाल का बयान.

कई राज्‍यों की ओर से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की गई है. अग्रवाल ने लॉकडाउन से जुड़े सवाल पर कहा, 'राज्‍यों की तरफ से जो अपील आ रही हैं, अगर उसपर कोई फैसला लिया जाएगा तो मैं बताऊंगा.'

उन्होंने कहा कि एक स्टडी आई है, जिसमें कहा गया है लॉकडाउन को फॉलो न करे या सोशल डिस्‍टेंसिंग न अपनाए तो एक आदमी 30 दिन में 406 लोगों को इन्फेक्ट कर सकता है. अगर हम लॉकडाउन कर दें तो एक व्यक्ति केवल 2.5 को इन्फेक्ट कर सकता है. इसलिए लॉकडाउन का पालन करें.

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है. गृहमंत्री ने आवश्यक वस्तुओं और लॉकडाउन के उपायों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की है. जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं.

कोरोना : महाराष्ट्र में 900 के करीब हुए रोगी, देश में 114 मौतें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि अभी तक 1,07,006 टेस्ट हो चुके है. पिछले दिन में 11,795 टेस्ट हो गए है इसमें से 2,530 टेस्ट निजी अस्पताल में हुए. अभी 136 सरकारी लैब काम कर रही हैं और 59 निजी लैब को अनुमति दी गई है.

नई दिल्ली : देशभर में अबतक कोरोना वायरस के 4421 मामलों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में 354 नए मामले आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं. रेलवे रोजाना 375 आइसोलेशन बेड तैयार कर रहा है. बेड बनाने का काम 133 स्थानों पर चल रहा है.

अग्रवाल ने कहा कि क्वारंटाइन सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट जैसी जगहों पर पूरी सतर्कता के साथ काम हो रहा है.

अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने क्‍लस्‍टर में मामले सामने आने से रोकने की एक रणनीति बनाई है. छोटे-छोटे क्षेत्रों को चिह्नित कर उन्हें सील किया जा रहा है. इसे कई जगह लागू किया गया है और इसके रिजल्‍ट्स पॉजिटिव आए हैं.

लव अग्रवाल का बयान.

कई राज्‍यों की ओर से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की गई है. अग्रवाल ने लॉकडाउन से जुड़े सवाल पर कहा, 'राज्‍यों की तरफ से जो अपील आ रही हैं, अगर उसपर कोई फैसला लिया जाएगा तो मैं बताऊंगा.'

उन्होंने कहा कि एक स्टडी आई है, जिसमें कहा गया है लॉकडाउन को फॉलो न करे या सोशल डिस्‍टेंसिंग न अपनाए तो एक आदमी 30 दिन में 406 लोगों को इन्फेक्ट कर सकता है. अगर हम लॉकडाउन कर दें तो एक व्यक्ति केवल 2.5 को इन्फेक्ट कर सकता है. इसलिए लॉकडाउन का पालन करें.

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है. गृहमंत्री ने आवश्यक वस्तुओं और लॉकडाउन के उपायों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की है. जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं.

कोरोना : महाराष्ट्र में 900 के करीब हुए रोगी, देश में 114 मौतें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि अभी तक 1,07,006 टेस्ट हो चुके है. पिछले दिन में 11,795 टेस्ट हो गए है इसमें से 2,530 टेस्ट निजी अस्पताल में हुए. अभी 136 सरकारी लैब काम कर रही हैं और 59 निजी लैब को अनुमति दी गई है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.